Page Loader
ट्विटर पर बिजनेस अकाउंट के कर्मचारियों को मिलेगा चौकोर बैज, जानें क्या है खास
ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में 'ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस' के रोलआउट करने की घोषणा की है। (तस्वीर: ट्विटर)

ट्विटर पर बिजनेस अकाउंट के कर्मचारियों को मिलेगा चौकोर बैज, जानें क्या है खास

Dec 20, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर गोल्ड और ग्रे वेरीफिकेशन चेकमार्क के बाद अपने यूजर्स के लिए एक और बदलाव कर रही है। ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपडेट साझा कर बताया कि 'ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस' को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। अब नई अपडेट में ट्विटर बिजनेस अकाउंट को चौकोर बैज दे रही है, और ये बिजनस अकाउंट अपनी कंपनी से सम्बंधित कितने भी व्यक्तियों को अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

जानकारी

कुछ ऐसा दिखेगा बिजनेस अकाउंट

'ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस' की नई अपडेट के तहत किसी बिजनेस अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर एक चौकोर बॉक्स में दिखाई देगा। वहीं अगर बिजनेस कंपनी अपने किसी कर्मचारी का अकाउंट लिंक करती है, तो कर्मचारी के वेरिफाइड बैज के बगल में कंपनी का लोगो एक छोटे चौकोर बॉक्स में दिखाई देगा। अगर कोई यूजर बॉक्स पर क्लिक करता है, तो ट्विटर यूजर को कंपनी के मुख्य हैंडल पर ले जाएगा।