ट्विटर ने ग्रे वेरिफिकेशन टिक देना किया शुरू, इन लोगों को मिलेगा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने वेरिफिकेशन प्रोसेस का एक और नया कलर अब लाइव कर दिया है।
ट्विटर पर अब सरकारी अधिकारी और बहुपक्षीय संगठन के अकाउंट पर नाम के साथ ग्रे रंग का वेरिफिकेशन टिक दिख रहा है।
गौरतलब है कि ट्विटर ने अभी इसे पूरी तरह से रोल आउट नहीं किया है, कई राजनेताओं का प्रोफाइल अभी भी पुराने नीले रंग के टिक के साथ दिखाई दे रहा है।
जानकारी
किसको मिलेगा ग्रे वेरिफिकेशन चेकमार्क?
ट्विटर के अनुसार, ग्रे चेकमार्क यह दर्शाता है कि यह अकाउंट एक सरकारी संस्थान या अधिकारी या एक बहुपक्षीय संगठन का प्रतिनिधित्व करता है।
इसमें राज्य के प्रमुख, विदेशी आधिकारिक प्रवक्ता, शीर्ष राजनयिक नेता, राष्ट्रीय स्तर कैबिनेट सदस्य शामिल हैं।
सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय और स्थानीय आपदा प्रबंधन, सार्वजनिक सुरक्षा, दूतावास और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों का अकाउंट शामिल है।
बता दें, इससे पहले ट्विटर ने गोल्ड टिक की शुरुआत की थी।