
अप्रैल में पूर्ण सूर्य ग्रहण, कई मायनों में पिछली बार से होगा अलग
क्या है खबर?
इस साल अप्रैल में एक खगोलीय घटना होने जा रही है, जो करोड़ों लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी।
दरअसल, 8 अप्रैल, 2024 को पूर्ण सूर्य ग्रहण है और यह 2017 के पूर्ण सूर्य ग्रहण की तुलना में काफी अलग होने वाला है। इसकी वजह इसका रास्ता और समय है।
इसका मुख्य असर पश्चिमी देशों जैसे अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में दिखेगा और यहां लोगों को दिन के समय ही अंधेरे का सामना करना पड़ेगा।
असर
पिछली बार से अधिक शहरों पर होगा असर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, 2017 में चांद की दूरी इस बार की तुलना में अधिक थी, जब वह सूरज के सामने आया।
इसके अलावा इस बार सूर्य ग्रहण का रास्ता अधिक शहरों के ऊपर से गुजरेगा, जिसकी वजह से पहले की तुलना में अधिक लोग इसे देख पाएंगे।
पिछली बार इसे करीब 1.2 करोड़ लोगों ने देखा था, जबकि इस बार 3 करोड़ से अधिक लोग इसे आसानी से देख सकेंगे।
अवधि
इस बार अधिक देर तक रहेगा ग्रहण
2017 में अमेरिका के इलिनॉइस में पूर्ण सूर्य ग्रहण करीब 2 मिनट और 42 सेकंड तक रहा था, जबकि इस बार यह ज्यादा देर तक रहेगा। अनुमान है कि इस बार मेक्सिको में लगभग 4 मिनट 28 सकेंड रहेगा। कनाडा में इसकी अवधि 3 मिनट 21 सेकंड की रहेगी।
इसके अलावा इसका समय भी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि अप्रैल में सूरज पूरी तरह से सक्रिय होता है और इस समय सौर गतिविधियां भी ज्यादा होती हैं।