बजट से लेकर फ्लैगशिप तक, साल 2022 के बेस्ट पांच स्मार्टफोन
मोबाइल मार्केट कई कंपनियों के बेहतरीन स्मार्टफोन से भरी हुई है, लेकिन इनमें से किसी एक फोन को चुनना कठिन हो सकता है। अगर आप नए जमाने की विशेषताओं, अच्छे प्रदर्शन और बेहतर कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं, तो यहां फोन की एक सूची तैयार है। इस सूची में साल 2022 के बजट से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल किए गए है, जो आपकी मदद कर सकती हैं।
पोको X4 प्रो 5G की कीमत है 15,999 रुपये
पोको X4 प्रो 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पोको X4 प्रो 5G में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हैं। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत है 32,999 रुपये
नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच की (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित नथिंग OS पर काम करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
नथिंग फोन (1) में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नथिंग फोन (1) में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस है। फोन फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
शाओमी 12 प्रो 5G की कीमत है 56,490 रुपये
शाओमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.73 इंच की WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 13 पर काम करता है।ॉ फोन में में 4,600mAh की बैटरी है, जिसे 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
शाओमी 12 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है।
वीवो X80 प्रो स्मार्टफोन की कीमत है 79,999 रुपये
वीवो X80 प्रो में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 OS आधारित OriginOS Ocean को सपोर्ट करता है। इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वीवो X80 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ चार कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो और आठ मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की कीमत है 1,09,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8 इंच (1440x3088) की डायनमिकAMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आई-कंफर्ट शील्ड फीचर भी दिया गया है। फोन में स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 45W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है।
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट में 40 मेगापिक्सल का कैमरा है।