सबवे सर्फर से फ्री फायर मैक्स तक, ये हैं सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स
गेमिंग का तरीका स्मार्टफोन्स के बेहतर होने के साथ तेजी से बदला है और मोबाइल गेमिंग लोकप्रिय हुई है। अब तक सिर्फ हाई-एंड कंप्यूटर और गेमिंग कंसोल्स पर खेले जा सकने वाले गेम्स के मोबाइल वर्जन्स उपलब्ध हैं और खूब डाउनलोड किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि अब तक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स कौन से हैं और इनमें कैसा गेमप्ले यूजर्स को मिलता है। बताएं, आपने इनमें से कितने गेम्स डाउनलोड किए हैं।
सबवे सर्फर
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स की लिस्ट रनिंग गेम सबवे सर्फर से शुरू होती है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा सकता है कि कभी ना कभी यह गेम आपने भी जरूर खेला होगा। इस गेम को स्टाइबो गेम्स ने डिवेलप किया है और गूगल प्ले स्टोर से इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इतने ज्यादा डाउनलोड्स के साथ इसे 4.6 स्टार रेटिंग भी मिली है।
फ्री फायर
गरेना फ्री फायर गेम बीते दिनों भारत में बैन कर दिया गया है, लेकिन यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स की लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर है। इस गेम का खास वर्जन फ्री फायर मैक्स भारत में भी उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर इस बैटल रॉयल गेम को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 95 लाख से ज्यादा रिव्यूअर्स ने इसे 4.2 स्टार दिए हैं। यह लिस्ट में शामिल अकेला बैटल रॉयल गेम है।
लूडो किंग
दुनियाभर में बोर्ड गेम्स की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है और यही लूडो किंग गेम के टॉप-3 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स में शामिल होने की वजह है। गेमशन की ओर से डिवेलप किया गया यह गेम अप्रैल में खूब डाउनलोड किया गया। लूडो किंग गेम को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे प्ले स्टोर पर 87.2 लाख से ज्यादा रिव्यूज मिले हैं।
रोब्लॉक्स
रोब्लॉक्स कॉर्पोरेशन की ओर से लॉन्च किए गए गेम में ना सिर्फ छोटे-छोटे ढेरों टाइटल्स खेले जा सकते हैं, बल्कि यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ एक वर्चुअल दुनिया बनाने का विकल्प भी दिया जाता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.5 स्टार रेटिंग्स मिली हैं और इसे 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। गेम डिवेलपर्स रोब्लॉक्स प्लेटफॉर्म की मदद से अपने गेम्स बना सकते हैं और इसपर लिस्ट कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोब्लॉक्स सिर्फ एक गेम ना होकर अपग्रेडेड ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म और गेम क्रिएशन सिस्टम है। इस प्लेटफॉर्म पर प्लेयर्स को कंपनियों और दूसरे यूजर्स की ओर से तैयार किए गए ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलने का विकल्प मिलता है।
फिल द फ्रिज
सबसे आसान गेम्स में शामिल फिल द फ्रिज में सामान उठाकर एक वर्चुअल रेफ्रिजरेटर में रखना होता है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। रोलिक गेम्स की ओर से डिवेलप किया गया यह गेम बेशक बहुत आसान हो, लेकिन छोटे बच्चों के बीच यह बेहद लोकप्रिय है। गेम में सही सामान को सही काउंटर में रखने पर पॉइंट्स मिलते हैं।