क्या आपको पसंद हैं फाइटिंग गेम्स? अपने स्मार्टफोन में अभी डाउनलोड करें ये टॉप-5 टाइटल्स
क्या है खबर?
गेमिंग इंडस्ट्री की शुरुआत से ही फाइटिंग गेम्स खूब पसंद किए जाते रहे हैं और इनका इतिहास आर्केड्स जितना पुराना है।
बड़े बटन्स और जॉयस्टिक के साथ खेले जाने वाले फाइटिंग गेम्स अब एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज की छोटी स्क्रीन पर खेले जा सकते हैं।
अगर आपको फाइटिंग गेम्स पसंद हैं, तो हम टॉप-5 फाइटिंग मोबाइल गेम्स आपके लिए लेकर आए हैं।
इन गेम्स को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
#1
इनजस्टिस 2
अगर आप DC फैन हैं, तो यह फाइटिंग गेम आपको जरूर पसंद आएगा।
इसमें जोकर से लेकर सुपरमैन जैसे कैरेक्टर्स की मदद से फाइट की जा सकती है।
इनजस्टिस 2 का गेमप्ले बहुत स्मूद है और ग्राफिक्स के मामले में भी यह बाकी विकल्पों से कहीं बेहतर है।
गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे 4.3 स्टार रेटिंग्स मिली हैं।
#2
मॉर्टल कॉम्बैट
फाइटिंग गेम्स की बात हो और मॉर्टल कॉम्बैट का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता।
सबसे लोकप्रिय फाइटिंग मोबाइल गेम्स में से एक मॉर्टल कॉम्बैट पर मूवी भी बनी है और इसमें सबसे खतरनाक फाइटिंग स्टाइल्स देखने को मिलते हैं।
अलग-अलग कैरेक्टर्स फाइट के दौरान अलग तरह की पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्ले स्टोर से पांच करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किए गए इस गेम के ग्राफिक्स शानदार हैं।
#3
शैडो फाइट 3
टॉप-5 फाइटिंग गेम्स की लिस्ट में शामिल शैडो फाइट 3 अकेला गेम है, जो किसी कहानी पर आधारित है।
इस गेम में शैडो फाइट यूनिवर्स के कैरेक्टर की कहानी दिखाई गई है और प्लेयर्स को कस्टमाइजेशन के ढेरों विकल्प मिलते हैं।
गेम का म्यूजिक इसके ग्राफिक्स के साथ मिलकर फाइटिंग अनुभव और भी बेहतर कर देता है।
10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स वाले इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग्स मिली हैं।
#4
मार्वेल कॉन्टेस्ट ऑफ चैंपियंस
मार्वेल फैन्स के लिए इस लिस्ट में मार्वेल कॉन्टेस्ट ऑफ चैंपियंस गेम शामिल है।
गेम में कलेक्टर और कांग द कॉन्करर से जुड़ी मजेदार कॉस्मिक स्टोरी लाइन देखने को मिलती है।
यह गेम पसंदीदा मार्वल कैरेक्टर के तौर पर फाइटिंग करने का मौका देता है, जिनमें स्पाइडरमैन, आयरन मैन, हल्क और कैप्टन अमेरिका शामिल हैं।
4.3 स्टार रेटिंग्स वाले इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
#5
EA स्पोर्ट्स UFC
EA स्पोर्ट्स UFC गेम MMA फाइटिंग का रोमांच मोबाइल स्क्रीन पर देता है और इसमें ढेरों MMA फाइटर्स में से चुना जा सकता है।
गेम के कंट्रोल्स बेहद आसान हैं और प्लेयर्स को केवल टैप और स्वाइप करना होता है।
इसमें कई फाइटिंग मोड्स मिलते हैं, जिनमें पांच मिनट की फाइट्स तय करती हैं कि विजेता कौन होगा।
इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स की ओर से पब्लिश इस गेम के शानदार ग्राफिक्स गेमिंग अनुभव मजेदार बना देते हैं।