एस्फाल्ट नाइट्रो से लेकर ट्रैफिक राइडर तक, अभी ट्राई करें ये टॉप-5 मोबाइल रेसिंग गेम्स
एक वक्त था जब हाई-एंड ग्राफिक्स वाले रेसिंग गेम्स खेलने के लिए महंगे PC की जरूरत होती थी, लेकिन अब मोबाइल डिवाइसेज के लिए ऐसे गेम्स उपलब्ध हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें रेसिंग गेम्स खेलना पसंद है तो हम आपके लिए टॉप-5 रेसिंग गेम्स की लिस्ट लेकर आए हैं। ये सभी गेम्स एंड्रॉयड और iOS दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं और इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
CSR रेसिंग 2
CSR रेसिंग 2 गेम हाइपर-रियलिस्टिक ग्राफिक्स के मामले में बाकी विकल्पों से कहीं बेहतर है। नेक्स्ट-जेनरेशन 3D रेंडरिंग टेक्निक के साथ इसमें कारें और रेसिंग ट्रैक्स शानदार दिखते हैं। गेम में प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ टीम-अप कर राइवल क्रू के मेंबर्स के साथ रेसिंग कर सकते हैं। 200 से ज्यादा आधिकारिक रूप से लाइसेंस्ड कारों के साथ गेम में एस्टिन मार्टिन, फरारी, मैक्लारेन, बुगाटी, पोर्शे और लैंबर्गिनी भी मिलती हैं।
एस्फाल्ट नाइट्रो
सबसे ज्यादा खेले जाने वाले रेसिंग गेम्स में शामिल एस्फाल्ट नाइट्रो में आठ गेम मोड्स मिलते हैं। इनमें क्लासिक, एलिमिनेशन, वर्सेज, नॉकडाउन, कैच, गेट ड्रिफ्ट, इन्फेक्टेड और एस्केप शामिल हैं। प्लेयर्स को गेम में चीन, नेवाडा, इटली, एल्प्स, ब्राजील और आइसलैंड जैसे रेसिंग ट्रैक्स मिलते हैं। इस मोबाइल गेम में भी ढेरों कार मॉडल्स और उनके अपग्रेड्स प्लेयर्स को मिलते हैं और वे लैंबर्गिनी वेनेनो, BMW M3 सेडान, डॉज चैलेंजर SRT8 जैसी कारों में रेसिंग कर सकते हैं।
ट्रैफिक राइडर
जरूरी तो नहीं है कि हर बार रेसिंग कारों के साथ ही की जाए, इसलिए मोटरबाइक रेसिंग वाला ट्रैफिक राइडर भी लिस्ट में शामिल है। गेम में आपको अलग-अलग मैप्स में हाईवे, रेगिस्तान और बर्फीले क्षेत्रों में ट्रैफिक के बीच बाइक चलानी होती है। ट्रैफिक राइडर में चार गेम मोड्स दिए जाते हैं, जो- टाइम ट्रायल, एंडलेस, करियर और फ्री राइड हैं। प्लेयर्स रेसिंग के लिए रात, शाम या दिन का वक्त चुन सकते हैं।
नीड फॉर स्पीड: नो लिमिट्स
इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स की ओर से पब्लिश किए गए रेसिंग गेम में प्लेयर्स को टाइम ट्रायल, डिलिवरी, रश आवर, हंटर, टीम बैटल, नाइट्रो रश, एयरबॉर्न और ब्लॉकेड जैसे मोड्स शामिल हैं। NFS सीरीज के रेसिंग गेम्स PC पर भी खूब खेले जाते हैं और मोबाइल डिवाइसेज पर भी ये हाई-एंड ग्राफिक्स वाला अनुभव देते हैं। गेम में एस्टिन मार्टिन DBS, फोर्ड GT, बुगाटी शिरॉन, शेवरले कैमरो S5 350, BMW M3 GTR, फरारी F40, लैंबर्गिनी एवेंटाडोर जैसे नाम शामिल हैं।
रेबल रेसिंग
मार्च, 2019 में रिलीज हुए रेबल रेसिंग गेम में प्लेयर्स अपने ड्राइविंग स्किल्स के साथ बाकी रेसर्स को पीछे छोड़ सकते हैं। हाई-ग्राफिक्स और विजुअल्स वाले इस गेम में लोटस 3-इलेवन, एरियल नोमैड और फोर्ड GT जैसी सुपरकार्स का सपोर्ट मिलता है। गेम में जीतने वाले प्लेयर्स को नई कारें अनलॉक करने और कैश कलेक्ट करने का मौका मिलता है। इस कैश की मदद से कारों को अपग्रेड किया जा सकता है।