LOADING...
टिंडर ने पेश किया डबल डेट फीचर, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
टिंडर ने अगले महीने डबल डेट फीचर को दुनियाभर में पेश करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टिंडर ने पेश किया डबल डेट फीचर, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Jun 17, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डबल डेट फीचर पेश किया है। यह सुविधा यूजर्स को एक दोस्त के साथ जोड़ी बनाने और अन्य जोड़ों के साथ मैच (पार्टनर) करने की अनुमति देता है। यह साथी तलाशने का एक अधिक आरामदायक और सामुदायिक तरीका प्रदान करता है। इस फीचर को अभी अमेरिका और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है और संभावना है जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।

फायदा 

इस फीचर मिलेगी यह सुविधा 

डबल डेट यूजर्स को स्वाइप करने, मैच करने और जोड़े में चैट करने में सक्षम बनाता है, जिससे अकेले बातचीत का दबाव कम होता है और डेटिंग एक ग्रुप एक्टिविटी में बदल जाती है। कंपनी ने जुलाई के लिए इस फीचर के वैश्विक रोलआउट की योजना बनाई है। यह टिंडर मैचमेकर और शेयर माई डेट जैसी पिछली समुदाय-केंद्रित पेशकशों पर आधारित है, जो डेटिंग को अधिक प्रामाणिक और कम जोखिमपूर्ण बनाने के डेटिंग ऐप के प्रयासों को आगे बढ़ाती है।

उपयोग 

फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

डबल डेट फीचर को एक्टिव करने के लिए यूजर्स मुख्य कार्ड के शीर्ष दाईं ओर आइकन पर टैप करना हाेगा। इसके बाद अधिकतम 3 दोस्तों का विकल्प चयन कर मिलान करना शुरू करना होगा। एक बार जब जोड़े के दोनों पक्ष एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो अगले चरण की योजना बनाने के लिए एक ग्रुप चैट खुल जाती है, जिसमें कोई मनमुटाव या औपचारिकता शामिल नहीं होती है। इस फीचर को लेकर युवाओं में मजबूत जुड़ाव दिखा है।