थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज फीचर पर कर रही काम, दोस्तों से बात करना होगा आसान
मेटा के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ और अधिक आकर्षक तरीके से बातचीत कर सकेंगे। मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पहले से ही DM फीचर उपलब्ध है। यह फीचर ट्विटर पर भी उपलब्ध है। हालांकि, सामान्य यूजर्स के लिए इसकी कुछ सीमाएं निर्धारित हैं।
कंपनी इन अन्य फीचर्स पर भी कर रही काम
DM फीचर के अतिरिक्त थ्रेड्स मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स पोस्ट करते समय अपने फोटो या वीडियो की क्वालिटी सेट कर सकेंगे। थ्रेड्स योर लाइक्स सेक्शन पर भी काम कर रही है, जो यूजर्स प्लेटफॉर्म पर खुद से लाइक किए गए सभी पोस्ट को देखने की अनुमति देगा। कंपनी इन फीचर्स पर फिलहाल काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में सभी यूजर्स के लिए इन्हें रोल आउट करेगी।