थ्रेड्स मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स फीचर पर कर रही काम, जानिए इसका उपयोग
क्या है खबर?
मेटा ने इस महीने की शुरुआत में थ्रेड्स नामक एक नई ऐप लॉन्च की है, जो ट्विटर के समान एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
कंपनी इस नए प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, थ्रेड्स मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स पोस्ट करते समय अपने फोटो या वीडियो की क्वालिटी सेट कर सकेंगे।
यह फीचर इंस्टाग्राम की मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स के समान काम करता है।
अन्य फीचर
योर लाइक्स सेक्शन पर भी काम कर रही कंपनी
मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स के साथ-साथ थ्रेड्स योर लाइक्स सेक्शन पर भी काम कर रही है।
इस फीचर के साथ यूजर्स प्लेटफॉर्म पर खुद से लाइक किए गए सभी पोस्ट को एक जगह देखने में सक्षम होंगे।
फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स योर लाइक्स सेक्शन को ऐप की सेटिंग्स में जाकर देख सकेंगे।
वहीं मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स के लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स > अकाउंट सेक्शन में जाना होगा।