
थ्रेड्स में मिलेगा टिंडर जैसा स्वाइप जेस्चर फीचर, इस तरह होगा उपयोगी
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स ने हाल ही में स्वाइप जेस्चर फीचर का परीक्षण शुरू किया है, इसे कथित तौर पर एल्गो ट्यून कहा जाता है।
इस फीचर पर कंपनी इसलिए काम कर रही है, ताकि एल्गोरिदम को बेहतर बनाने में मदद मिल सके। इससे कंपनी यूजर्स को आसानी से उनके पसंद के हिसाब से अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट दिखाएगी।
यह फीचर भविष्य के अपडेट में थ्रेड्स के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
फीचर
टिंडर जैसा होगा फीचर
थ्रेड्स का आगामी फीचर टिंडर और अन्य डेटिंग ऐप में मिलने वाले स्वाइप जेस्चर फीचर के तरह ही काम करता है।
यदि आपको अपने फीड पर कुछ पसंद नहीं है, तो आप बाईं ओर स्वाइप करते हैं। यदि आपको कोई पोस्ट पसंद है और आप इसके जैसे और पोस्ट देखना चाहते हैं, तो आप दाईं ओर स्वाइप करते हैं।
इस तरह से थ्रेड्स आसानी से एल्गोरिदम को ट्यून कर पाएगी और उस हिसाब से कंटेंट दिखाएगी।
फीचर
थ्रेड्स में जोड़ा गया ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर
थ्रेड्स में मेटा ने हाल ही में ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स एक्स (ट्विटर) के समान थ्रेड्स पर भी ट्रेंडिंग टॉपिक को आसानी से देख सकेंगे।
यह फीचर अभी भी काफी सीमित है, इसलिए थ्रेड्स किसी भी समय केवल 5 ट्रेंडिंग टॉपिक दिखाती है। कंपनी भविष्य के अपडेट में इसमें और टॉपिक को जोड़ेगी और यह भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।