
थ्रेड्स में आया एक्स जैसा फीचर, ट्रेडिंग टॉपिक देख सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
थ्रेड्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा लगातार प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है।
कंपनी ने हाल ही में थ्रेड्स में ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स एक्स (ट्विटर) के समान थ्रेड्स पर भी ट्रेंडिंग टॉपिक को आसानी से देख सकेंगे।
मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि थ्रेड्स सभी अमेरिकी यूजर्स के लिए अपना 'ट्रेंडिंग नाउ' फीचर शुरू कर रही है।
फीचर
AI का उपयोग कर रही कंपनी
थ्रेड्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक दिखाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रही है। कंपनी ने इस फीचर पर फरवरी में काम करना शुरू किया था।
यह फीचर अभी भी काफी सीमित है, इसलिए थ्रेड्स किसी भी समय केवल 5 ट्रेंडिंग टॉपिक दिखाती है। कंपनी भविष्य के अपडेट में इसमें और टॉपिक को जोड़ेगी और यह भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।
फीचर्स
थ्रेड्स में जोड़े गए ये अन्य फीचर्स
कंपनी यूजर्स को एक नया कैमरा और ड्राफ्ट फीचर भी उपलब्ध करा रही, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप के भीतर आसानी से कैमरा को ऑन कर सकते और अपने किसी पोस्ट को ड्राफ्ट कर सकते हैं।
लंबे समय से यूजर्स ड्राफ्ट फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वह कोई पोस्ट लिखकर बाद में शेयर कर पाएंगे।
मेटा एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से फेसबुक यूजर्स अपने पोस्ट आसानी से थ्रेड्स पर शेयर कर सकेंगे।