थ्रेड्स प्लेटफॉर्म जल्द वेब पर भी होगा उपलब्ध, मार्क जुकरबर्ग ने दिए संकेत
मेटा ने पिछले महीने थ्रेड्स नामक नई ऐप लॉन्च की है, जो ट्विटर के समान एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में थ्रेड्स टीम की प्रशंसा करते हुए घोषणा की है कि अगले कुछ हफ्तों में थ्रेड्स प्लेटफॉर्म को 2 बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। जुकरबर्ग के इस घोषणा से संकेत मिलता है कि थ्रेड्स प्लेटफॉर्म जल्द ही वेब पर भी उपलब्ध होगा और सर्च फीचर भी मिल सकता है।
कई अन्य नए फीचर्स पर भी काम कर रही कंपनी
टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, थ्रेड्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डायरेक्ट मैसेज (DM), मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स और योर लाइक सेक्शन फीचर पर काम कर रही है। DM फीचर के साथ यूजर्स इंस्टाग्राम के समान प्लेटफॉर्म पर जुड़े अन्य लोगों से बात कर सकेंगे। मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स के जरिए यूजर्स पोस्ट करते समय किसी फोटो या वीडियो की क्वालिटी सेट करने में सक्षम होंगे। योर लाइक सेक्शन में यूजर्स खुद से लाइक किए गए पोस्ट देख सकेंगे।