थ्रेड्स ने पेश किया कस्टम फीड फीचर, कंटेंट पर नियंत्रण रख सकेंगे यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स ने 'कस्टम फीड फीचर' को पेश किया है, जो यूजर्स को विषय-आधारित फीड पिन करने की अनुमति देती है। इससे यूजर्स 'फॉर यू' फीड से बाहर जाकर अन्य फीड भी देख सकते हैं। नया फीचर ब्लूस्काई से प्रेरित है, जिसके यूजर्स के पास पहले से यही सुविधा थी। यह यूजर्स को ज्यादा नियंत्रण देता है, क्योंकि थ्रेड्स के वर्तमान एल्गोरिदम को इससे आसानी से बदला किया जा सकता है।
कैसे बना सकते हैं कस्टम फीड?
थ्रेड्स पर कस्टम फीड बनाने के लिए सबसे पहले उस कीवर्ड को खोजें, जिसके आधार पर आप फीड बनाना चाहते हैं। इसके लिए बस '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और कस्टम फीड बनाने के लिए उस कीवर्ड के आधार पर फीड तैयार करें। आप चाहें तो हर फीड को कस्टमाइज करने के लिए प्रोफइल भी जोड़ सकते हैं। थ्रेड्स पर कस्टम फीड बनाना ब्लूस्काई की तुलना में ज्यादा आसान है और आप 128 कस्टम फीड बना सकते हैं।
थ्रेड्स में आया एक्टिविटी स्टेट्स फीचर
मेटा ने थ्रेड्स में नया 'एक्टिविटी स्टेट्स' फीचर भी जोड़ा है, जिससे यूजर्स यह देख सकते हैं कि कौन ऑनलाइन है और कौन नहीं। यह स्टेटस हरे बिंदु के रूप में प्रोफ़ाइल पिक्चर और एक्टिविटी फीड में दिखेगा। अगर आप नहीं चाहते कि लोग आपकी ऑनलाइन स्टेटस देखें, तो इसे सेटिंग्स में बंद किया जा सकता है। नया फीचर यूजर्स को अपनी स्टेटस को नियंत्रण में रखने का विकल्प देता है और इसे कभी भी बंद किया जा सकता है।