थ्रेड्स ने पेश किया रिपोस्ट टैब, अब एक ही जगह देख सकेंगे सभी रिपोस्ट
मेटा स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और ट्विटर (X) से मुकाबला करने के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने अब थ्रेड्स के लिए रिपोस्ट टैब की घोषणा की है, जिसके तहत यूजर्स उन सभी पोस्ट को एक साथ देख सकते हैं, जिन्हें उन्होंने दोबारा पोस्ट किया है। इस नए टैब में वो कंटेंट भी दिखाई देंगा, जिन्हें यूजर ने 2 बार पोस्ट किया हो।
आने वाले दिनों में वेब पर भी उपलब्ध होगा प्लेटफॉर्म
थ्रेड्स प्लेटफॉर्म फिलहाल iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। हाल ही में मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की कि थ्रेड्स प्लेटफॉर्म जल्द ही वेब पर भी उपलब्ध होगा। वेब वर्जन पर भी थ्रेड्स यूजर्स को रिपोस्ट टैब मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी एक नए सर्च फीचर को भी थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकती है। X में कोई रिपोस्ट फीचर नहीं है। ऐसे में यह प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को आकर्षित कर सकता है।
इन फीचर्स पर भी काम कर रही कंपनी
थ्रेड्स इन दिनों डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर कम कर रही है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ आकर्षक तरीके से बातचीत कर सकेंगे। मेटा स्वामित्व वाली फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर DM फीचर पहले से ही उपलब्ध है। DM फीचर के अतिरिक्त थ्रेड्स मीडिया क्वालिटी सेटिंग्स फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स पोस्ट करते समय फोटो या वीडियो की क्वालिटी सेट कर सकेंगे।