
अपनी डिजिटल आर्ट को NFT में बदलें, ऐसे लाखों रुपये में बेच सकते हैं अपना कलेक्शन
क्या है खबर?
नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) के तौर पर किसी डिजिटल आर्ट के लाखों रुपये में बिकने की खबरें आपने जरूर पढ़ी होंगी।
ब्लॉकचेन आधारित टोकन या NFT के तौर पर किसी डिजिटल आर्ट, मीम या फिर कलेक्शन के राइट्स इंटरनेट पर खरीदे जा सकते हैं।
इस नए ट्रेंड का हिस्सा बनकर आप भी डिजिटल आर्ट को NFT में बदल सकते हैं और बेच सकते हैं।
आइए जानते हैं कि अपनी डिजिटल आर्ट को NFT में बदलकर ऑनलाइन कैसे बेचा जा सकता है।
NFT
पहले समझें NFT का मतलब
NFT या नॉन-फंजिबल टोकन्स यूनीक डिजिटल असेट्स होते हैं, जिन्हें बिना ओरिजनल इन्फॉर्मेशन को नुकसान पहुंचाए इनमें बदलाव किए जा सकते हैं।
किसी भी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की तरह NFTs को भी बेचा और खरीदा जा सकता है।
अगर आप अपनी डिजिटल आर्ट की यूनीक कॉपी इंटरनेट पर बेचना चाहते हैं और इसे NFT में बदलना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स फॉलो कर ऐसा किया जा सकता है।
आप अपने कलेक्शन को आसानी से NFT मार्केटप्लेस पर लिस्ट कर सकते हैं।
वॉलेट
सेटअप करना होगा ऑनलाइन वॉलेट
खुद का NFT तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन वॉलेट क्रिएट करना होगा, जिसमें NFTs होल्ड की जा सकें।
क्रिप्टो-असेट्स को जिस वॉलेट में स्टोर किया जाता है, उसे 'प्राइवेट की' की मदद से ऐक्सेस किया जा सकता है।
यह प्राइवेट की किसी सुपर-सिक्योर पासवर्ड की तरह काम करती है, जिसके बिना NFT ओनर टोकन्स ऐक्सेस नहीं कर सकते।
इस वॉलेट को आपको मेटामास्क जैसी किसी सर्विस से लिंक करना होगा।
स्टोर
क्रिएट करें अपना NFTs स्टोर
अपना वॉलेट मेटामास्क से लिंक करने के बाद आप खुद के NFTs क्रिएट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको nftically.com पर जाकर मेन्यू बार में दिख रहे 'क्रिएट स्टोर' बटन पर टैप करना होगा।
इसके बाद दिखने वाले डैशबोर्ड में आप अपना स्टोर सेटअप कर सकेंगे।
यह स्टोर किसी वर्चुअल दुकान जैसा होता है, जहां आप अपना आर्टवर्क डिस्प्ले कर इंटरनेट पर NFTs खरीदने वाले ग्राहकों को दिखा सकते हैं।
मार्केटप्लेस
मार्केट पर करें अपने NFT कलेक्शन की लिस्टिंग
अपने NFT कलेक्शन को एक नाम देने के बाद आपको 'ऐड न्यू आइटम' बटन पर टैप करना होगा।
स्टोर को नाम देने के बाद आपको बॉटम राइट कॉर्नर में दिखने वाले 'क्रिएट स्टोर' टैब पर टैप करना होगा और आपका NFT स्टोर लॉन्च हो जाएगा।
अपने स्टोर के सेटिंग्स पेज में जाकर आप अपनी प्रिफरेंस कस्टमाइज कर पाएंगे।
हाईलाइट किए गए लिंक पर क्लिक कर आपको स्टोर विजिट करने का विकल्प मिल जाएगा।
कलेक्शन
तैयार करें अपना NFT कलेक्शन
अपने स्टोर के लिंक पर क्लिक कर आप इसे ऐक्सेस कर पाएंगे और 'क्रिएट कलेक्शन' टैब पर क्लिक कर अपना कलेक्शन बनाना शुरू कर सकेंगे।
इसक बाद आपसे NFT के तौर पर कोई इमेज, वीडियो या ऑडियो अपलोड करने को कहा जाएगा।
इन्हें नाम और डिस्क्रिप्शन देने के बाद आप कीमत तय कर सकेंगे और लिस्टिंग पोस्ट कर सकेंगे।
हर NFT को अलग नाम देना जरूरी होता है, जिससे उसकी पहचान की जा सके।
सेल
आखिर में बेच सकेंगे अपना NFT कलेक्शन
अपने पहले NFT को ब्लॉकचेन ट्रांजैक्शन के जरिए बेचने के लिए आपको गैस फी का भुगतान करना होगा।
ईथर या बिटकॉइन जैसी करेंसी मेटामास्क में भेजने के बाद आपका कलेक्शन बिक्री के लिए तैयार होगा।
यह 'गैस फी' केवल एक बार चुकानी होती है, जिसके साथ यूजर अपने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को ब्लॉकचेन में माइन करता है।
आखिर में आपका कलेक्शन बिक्री के लिए लिस्ट हो जाएगा और आप इसे बेच पाएंगे।