वनप्लस 11 प्रो का डिजाइन लीक, जानें कैसा होगा फोन
वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 11 प्रो पर काम कर रही है। उम्मीद है कि यह अगले साल लॉन्च होगा। इस फोन की लॉन्चिंग अभी दूर है, लेकिन स्मार्टप्रिक्स और @OnLeaks ने शुरुआती रेंडर लीक कर दिए हैं। लीक के मुताबिक, वनप्लस 11 प्रो ब्लैक कलर में दिख रहा है। इसके लेफ्ट टॉप साइड में पंच होल कट-आउट, घुमावदार किनारे, अलर्ट स्लाइडर और हैसलब्लैड ब्रांडिंग के साथ पीछे का कैमरा डिजाइन किया गया है।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का होगा सेटअप
वनप्लस 11 प्रो में लेफ्ट टॉप साइड पंच होल कट आउट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, पतले बेजल्स, घुमावदार किनारे, अलर्ट स्लाइडर और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा। फोन में पीछे की तरफ वनप्लस की ब्रांडिंग मिलेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। फोन में हैसलब्लैड ब्राडिंग के साथ तीन कैमरों का गोलाकार सेटअप देखने को मिलेगा।
वनप्लस 11 प्रो में होगी QHD+ AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 11 प्रो स्मार्टफोन में QHD+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसे हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। डिस्प्ले HDR10+, LPTO टेक्नोलॉजी और ऑलवेज-ऑन फंक्शनैलिटी सपोर्टिव होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
स्नेपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा वनप्लस 11 प्रो
वनप्लस 11 प्रो स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा, जो LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से जुड़ा हो सकता है। फोन में 150W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग के साथ-साथ 50W या इससे ज्यादा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑक्सीजनOS पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और एक टाइप-C पोर्ट शामिल होना चाहिए।
वनप्लस 11 प्रो के फ्रंट में होगा सिंगल कैमरा
वनप्लस 11 प्रो में पीछे की तरफ हैसलब्लैड ब्राडिंग के साथ तीन कैमरों का सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा होगा।
वनप्लस 10T में नहीं था अलर्ट स्लाइडर
वनप्लस कंपनी इस साल अपने प्रमुख स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी अपनी 11 सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन वनप्लस 11 प्रो 2023 की शुरुआत में पेश होगा। इसके अलावा सीरीज में आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर और हैसलब्लैड सेटअप भी वापसी हो सकती है। बता दें, वनप्लस 10T स्मार्टफोन में हैसलब्लैड कैमरा नहीं था।