अक्टूबर महीने में लॉन्च होंगे ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें इनके फीचर्स
जुलाई-अगस्त 2022 में हमने ऐसे बहुत सारे स्मार्टफोन देखे हैं, जो दमतार फीचर के साथ लॉन्च किए जा चुके हैं। अब अक्टूबर शुरू हो गया है और इस महीने दिवाली भी है। इस दौरान कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान बना चुकी हैं। यहां पर हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में गूगल, शाओमी और मोटोरोला के स्मार्टफोन शामिल हैं।
3 अक्टूबर को लॉन्च होगा मोटो G72 स्मार्टफोन
मोटोरोला कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो G72 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने वाली है। फोन एक विशेष पंच-होल कट आउट, पतले बेजेल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश होगा। इसके पीछे की तरफ चौकोर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें तीन कैमरे होंगे। फोन में 6.5 इंच की pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 576Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,300-निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसे पोलर ब्लू, मेटियोराइट ग्रे और सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा।
मोटो G72 में होगा मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर
मोटो G72 को मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। उम्मीद है फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगी। सेल्फी के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होगा।
4 अक्टूबर को लॉन्च होगी शाओमी 12T सीरीज
शाओमी कंपनी अपने लेटेस्ट सीरीज शाओमी 12T पर काम कर रही है, जिसे 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन शामिल है। माना जा रहा है कि सीरीज का प्रो मॉडल 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा, जिसे सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर का सपोर्ट होगा। इसमें 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसे 144Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।
शाओमी 12T प्रो में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर होगा। दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
6 अक्टूबर को लॉन्च होगी पिक्सल 7 सीरीज
6 अक्टूबर को गूगल पिक्सल 7 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ओब्सीडियन और स्नो कलर के अलावा एक-एक और कलर ऑप्शन शामिल होगा। गूगल पिक्सल 7 में लेमनग्रास कलर और प्रो वेरिएंट में हैजल कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा। फोन में पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट होगा। प्रो मॉडल के बैक वाइजर में तीन कैमरा कटआउट मिलेगा, जबकि गैर-प्रो वेरिएंट में दो कैमरा कटआउट होंगे।
गूगल 7 सीरीज में होगा टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन में नेक्स्ट जनरेशन का गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। रेगुलर मॉडल 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है, जबकि प्रो मॉडल 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। बैटरी के साथ-साथ वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग के मामले में भी मामूली अपग्रेड मिलेंगी।