
OpenAI ने दिए नए मॉडल्स लॉन्च के संकेत, इससे पहले ऑल्टमैन ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI आने वाले महीनों में नए मॉडल, उत्पाद और सुविधाएं पेश करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ संकेत देते हुए उत्सुकता जगा दी है। उन्होंने लिखा, "अगले कुछ महीनों में हमारे पास लॉन्च करने के लिए ढेर सारी चीजें हैं- नए मॉडल, उत्पाद, फीचर्स और बहुत कुछ।" इससे आगे के व्यस्त उत्पाद चक्र की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
चेतावनी
ऑल्टमैन ने क्या दी चेतावनी?
सैम ऑल्टमैन ने चेतावनी के साथ यूजर्स के उत्साह को थोड़ा कम कर दिया है। उन्होंने लिखाा, 'कृपया कुछ संभावित रुकावटों और क्षमता की कमी के दौरान हमारा साथ दें।' इससे पहले भी पिछले हाई-प्रोफाइल लॉन्च के दौरान डाउनटाइम या खराब प्रदर्शन का अनुभव किया है। संभावित सेवा व्यवधानों के बावजूद ऑल्टमैन ने यूजर्स को आश्वस्त किया, 'हालांकि यह थोड़ा अस्थिर हो सकता है, लेकिन हमें लगता है कि हमने आपके लिए जो बनाया है, वह आपको सचमुच पसंद आएगा!'
संभावना
कौनसे उत्पाद हो सकते हैं लॉन्च?
पोस्ट में कोई विशेष जानकारी नहीं दी, लेकिन पोस्ट में ऑल्टमैन के लहजे से पता चलता है कि OpenAI महत्वपूर्ण रिलीज के लिए तैयारी कर रही है। समय को देखते हुए संभावित GPT-5 मॉडल, ChatGPT की क्षमताओं में सुधार, वीडियो और उन्नत तर्क जैसी AI की क्षमताओं के विस्तार के बारे में अटकलें चल रही हैं। इसके अलावा वह इसी महीने अपना पहला ओपन-वेट मॉडल भी जारी करने की योजना बना रही है।