मुश्किल कामों को आसान बनाते हैं ये 5 AI ऐप, जानिए क्या है इनका उपयोग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर क्षेत्र में अपनी जगह बना ली है और यह हमारी जरूरत बन चुका है। चाहे फोटो एडिट करना हो या इंग्लिश सीखनी या फिर किचन टिप्स चाहिए, ChatGPT और गूगल जेमिनी जैसे जेनरेटिव AI टूल सभी काम आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, इन दोनों प्लेटफॉर्म के कई फीचर्स उपयोग करने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जो बहुत महंगा है। आइये जानते हैं 5 AI ऐप्स, जिनका उपयोग फ्री में कर सकते हैं।
बना सकते हैं बेहतर फोटो
अगर, आपको बेहतर फोटो बनाने का काम है तो फोटो लैब आपके लिए बड़े काम का AI ऐप है, जिसके माध्यम से आप फोटो को फिल्टर कर सकते हैं। साथ ही इसमें स्टाइलिश इफेक्ट भी डाल सकते हैं। इसके अलावा चुटकियों में फोटो का मोंटाज क्रिएट करना और फोटो फ्रेम बनाया जा सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। लूमा AI ऐप से भी आप फोटो औऱ वीडियो को बेहतर बना सकते हैं।
बोलकर टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं टाइप
आपको अगर टेक्स्ट मैसेज को टाइप करने में परेशानी आ रही है तो आप जीपीटॉक AI ऐप का सहारा ले सकते हैं। इसमें आपको स्पीच टू टेक्स्ट कनवर्ट करने की सुविधा मिलती है। ऐप के साथ नोट्स क्रिएट करने में मदद मिलती है, जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह AI कीबोर्ड एक्सटेंशन के साथ व्याकरण की त्रुटियों को भी सुधार करने में मदद करता है। इसकी मदद से तस्वीर को भी टेक्स्ट में बदल सकते हैं।
होमवर्क कराने में मददगार है यह टूल
क्वेश्चन AI ऐप पढ़ाई के दौरान आपके लिए काफी मददगार होता है। स्टूडेंट्स इस टूल की मदद से अपना होमवर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी तस्वीर अपलोड करके किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप कम्युनिकेट कर सकते हैं। यह स्टडी के साथ अन्य काम में भी आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप का उपयोग विद्यार्थियों के साथ-साथ पेशेवर लोग भी कर सकते हैं।
यह ऐप वीडियो एडिटिंग बनाता है आसान
आपको वीडियो एडिटिंग का शौक है या आप पेशेवर तरीके से यह काम करना चाहते हैं तो वीडियोलीप AI ऐप आपके लिए बहुत काम का है। इस ऐप के साथ मुश्किल एडिट को भी आसान बनाया जा सकता है। इसके अलावा ऐप में वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव करने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इफेक्ट लगाना, टेक्स्ट डालने सहित और भी काम इससे चुटकियों में किए जा सकते हैं और यह बेहतर क्वालिटी का वीडियो क्रिएट करता है।
रील्स बनाने में उपयोगी है यह AI ऐप
विदमा एक पावरफुल म्यूजिक वीडियो एडिटर AI ऐप है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस टूल की मदद से आप अपने पंसद के म्यूजिक का वीडियो एडिट कर सकते हैं। यह फुल-स्क्रीन एडिटिंग का अनुभव प्रदान करता है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाने वालों के लिए डिजाइन किया है। इससे आप फ्री में 4K रेजलूशन की वीडियो जेनरेट कर सकते हैं और उसमें कोई वाटरमार्क भी नहीं मिलेगा।