
ऑस्ट्रेलिया के पहले स्वदेशी ऑर्बिटल रॉकेट का लॉन्च विफल, दुर्घटनाग्रस्त हुआ रॉकेट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के पहले स्वदेशी ऑर्बिटल रॉकेट का लॉन्च आज (30 जुलाई) विफल हो गया है। गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज द्वारा तैयार किया गया यह एरिस रॉकेट क्वींसलैंड राज्य के बोवेन शहर से सुबह लॉन्च हुआ था। 23 मीटर ऊंचे रॉकेट ने लॉन्च टावर से उड़ान भरी, लेकिन मात्र 14 सेकंड में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अच्छी बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और लॉन्च साइट को भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
लॉन्च
इससे पहले रोकना पड़ा लॉन्च
कंपनी ने बताया कि रॉकेट के चारों इंजन सफलतापूर्वक जले और उड़ान में तकनीकी रूप से कई चीजें ठीक रहीं, लेकिन पूरी उड़ान उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इससे पहले मई और जुलाई में भी लॉन्च की कोशिशें की गई थीं, लेकिन खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों के चलते उन्हें रोकना पड़ा। इस बार उड़ान भले ही पूरी न हो पाई हो, लेकिन कंपनी ने इसे आगे की सफलता की दिशा में पहला कदम बताया है।
भविष्य
भविष्य की उम्मीद और सरकारी समर्थन
गिल्मर स्पेस को रॉकेट निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से 50 लाख डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है। कंपनी को निजी निवेशकों का सहयोग प्राप्त है। स्थानीय प्रशासन ने इस प्रयास को अंतरिक्ष उद्योग के भविष्य की दिशा में बड़ा कदम बताया है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में अब तक केवल 2 बार सफल ऑर्बिटल लॉन्च हुए हैं और यह पहली बार था जब देश की धरती से कोई स्वदेशी रॉकेट ऑर्बिटल मिशन पर भेजा गया था।