Page Loader
टेलीग्राम यूजर्स ऐप के भीतर अब माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का कर सकेंगे उपयोग
टेलीग्राम यूजर्स ऐप के भीतर अब माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का कर सकेंगे उपयोग (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

टेलीग्राम यूजर्स ऐप के भीतर अब माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का कर सकेंगे उपयोग

May 29, 2024
12:47 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट कोपायलट का उपयोग अब टेलीग्राम यूजर्स ऐप के भीतर ही कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट को मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम में जोड़ा है। यानी कि अगर आपके पास कोपायलट का ऐप नहीं है, तो आप इसका उपयोग टेलीग्राम के भीतर भी कर सकेंगे। टेलीग्राम में कोपायलट को जोड़ने के पीछे माइक्रोसॉफ्ट का उद्देश्य चैटबॉट को अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

उपयोग

कैसे करें टेलीग्राम का उपयोग?

कोपायलट चैटबॉट का उपयोग शुरू करने के लिए, यूजर्स को टेलीग्राम में कोपायलट बॉट को खोजना होगा। बॉट मिल जाने पर उसे कनेक्ट करने के लिए यूजर्स के टेलीग्राम फोन नंबर का अनुरोध करेगा। यह प्रक्रिया आपको असामान्य लग सकता है, लेकिन टेलीग्राम की मजबूत गोपनीयता के लिए प्रतिष्ठा को देखते हुए, यह बॉट की सेटअप प्रक्रिया का हिस्सा है। कोपायलट के समान मेटा AI और जेमिनी चैटबॉट भी विभिन्न ऐप्स में उपलब्ध हैं।

क्षमता

कोपायलट क्या कुछ करने में है सक्षम?

कोपायलट वर्तमान में केवल टेक्स्ट-आधारित अनुरोधों को सपोर्ट करता है और इमेज जनरेट नहीं कर सकता है। यह जानकारी के लिए इंटरनेट पर खोज करने में सक्षम है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, कोपायलट चैटबॉट फिल्मों पर राय दे सकता है, कसरत की योजनाएं बना सकता है, कोडिंग में सहायता कर सकता है, बातचीत को ट्रांसलेट कर सकता है और इंटरनेट से त्वरित तथ्य प्रदान कर सकता है। टेलीग्राम में कोपायलट फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।