माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट से झट से बनाएं म्यूजिक, यहां जानें तरीका
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट कोपायलट को लॉन्च किया है। माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट में यूजर्स को एक खास फीचर मिलता है, जिसकी मदद से वे कोई म्यूजिक भी बना सकते हैं। विंडोज के साथ-साथ आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स भी अब कोपायलट ऐप का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले भारत में विंडोज यूजर्स के लिए कोपायलट प्रो को भी लॉन्च किया है।
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की खासियत
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट कंपनी का AI-संचालित एक पर्सनल असिस्टेंट है। कोपायलट चैटबॉट DALL-E 3 का उपयोग करके इमेज बना सकता है, जो बेहतर क्वालिटी में इमेज बनाने में सक्षम है। यह AI-संचालित चैटबॉट ईमेल लिखने करने, बायोडाटा अपडेट करने जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। इसके साथ ही यह यूजर्स को OpenAI के GPT-4 मॉडल तक निःशुल्क पहुंच प्रदान करता है। यह एक ऐसी सुविधा है, जिसके लिए ChatGPT का उपयोग करने पर भुगतान करना पड़ता है।
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट से म्यूजिक कैसे बनाएं?
म्यूजिक बनाने के लिए गूगल क्रोम खोलें और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से कोपायलट में साइन इन करें। इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे 'प्लगइन्स' पर जाएं और 'सुनो प्लगइन' एक्टिव करें। अब आपको जिस प्रकार का म्यूजिक चाहिए, उस हिसाब से प्रॉम्प्ट बॉक्स में प्रांप्ट दर्ज करें। इसके बाद 'जनरेट' पर क्लिक करें और म्यूजिक के तैयार होने की प्रतीक्षा करें। म्यूजिक तैयार होने के बाद आप उसे सुन सकते हैं और उसके लिरिक्स को पढ़ भी सकते हैं।