भारत में जल्द लॉन्च होगा टेक्नो स्पार्क 9T स्मार्टफोन, अमेजन पेज हुआ लाइव
टेक्नो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 9T को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है, क्योंकि स्मार्टफोन का लैडिंग पेज अमेजन पर लाइव है। हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह जरूर पुख्ता हो गया है कि भारत में यह फोन जल्द लॉन्च होगा। अमेजन पेज पर फोन के फीचर को लेकर कुछ जानकारी दी गई। बता दें, कंपनी ने हाल ही में भारत में टेक्नो केमन 19 और केमन 19 नियो फोन लॉन्च किया है।
अमेजन पेज पर फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा
अमेजन की वेबसाइट पर फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पावर बटन में लगा हुआ है। फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का लंबवत सेटअप होगा और उसके नीचे वर्टिकल स्ट्राइप्स को स्पोर्ट करता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने वाला है। बता दें, यह स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च किया जा चुका है।
टेक्नो स्पार्क 9T स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के मुताबिक, टेक्नो स्पार्क 9T में 6.6 इंच की फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच होगा। फोन में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 3GB एक्सपेंडबल वर्चुअल रैम का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी यह फोन 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन लॉन्च करेगी।
टेक्नो स्पार्क 9T में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक्नो स्पार्क 9T में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में अल्ट्रावाइड नहीं तो फोन में डेप्थ सेंसिंग और मैक्रो फोटोज के लिए 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक घंटे से कम चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
जानें क्या हो सकती है टेक्नो स्पार्क 9T की कीमत
टेक्नो स्पार्क 9T की सटीक कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, उम्मीद है फोन कीमत 10,000 रुपये तक हो सकती है। नाइजीरिया में टेक्नो स्पार्क 9T को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 78,300 (लगभग 14,700 रुपये) है। फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 88,000 (लगभग 16,500 रुपये) है। यह फोन अटलांटिक ब्लू, कोको गोल्ड, आइरिस पर्पल और फिरोजा सियान कलर में पेश हुआ था।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।