भारत में लॉन्च हुए टेक्नो केमन 19, केमन 19 नियो स्मार्टफोन, जानें कीमत
टेक्नो कंपनी ने भारत में टेक्नो केमन 19 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में टेक्नो केमन 19 और टेक्नो केमन 19 नियो स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी ने इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। टेक्नो केमन 19 का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल तो टेक्नो केमन 19 नियो मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए जानें भारतीय बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत कितनी है।
टेक्नो केमन 19 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो केमन 19 में 6.8 इंच की फुल HD+ LTPS डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 1,080x2,460 पिक्सल है। डिस्प्ले में 500nits अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 6GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5GB एक्सटेंडेड रैम का ऑप्शन भी है। इस हिसाब से फोन में कुल मिलाकर 11GB रैम इस्तेमाल करने को मिलेगी। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो केमन 19 में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक्नो केमन 19 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और AI लैंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टेक्नो केमन 19 नियो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो केमन 19 नियो में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 1,080x2,460 पिक्सल है। डिस्प्ले में 500nits अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 6GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5GB एक्सटेंडेड रैम का ऑप्शन भी है। यह भी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS पर काम करता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो केमन 19 नियो में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक्नो केमन 19 नियो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 अपर्चर लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और AI लैंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में टेक्नो केमन 19 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत
भारत में टेक्नो केमन 19 को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6GB+128GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन इको ब्लैक, जियोमेट्रिक ग्रीन और सी साल्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। टेक्नो केमन 19 नियो भी सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6GB+128GB में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। फोन को ड्रीमलैंड ग्रीन, इको ब्लैक और आइस मिरर कलर में पेश किया गया है। 23 जुलाई से रिटेल स्टोर्स और अमेजन पर फोन बिकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।