भारत लॉन्च से पहले अमेजन पर लिस्ट हुआ टेक्नो केमन 19 नियो स्मार्टफोन
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब टेक्नो कंपनी बजट सेगमेंट के लिए एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
यह स्मार्टफोन केमन सीरीज के तहत आएगा, जो टेक्नो केमन 19 नियो स्मार्टफोन होगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स अमेजन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल HD+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन 11GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
जानकारी
टेक्नो कैमन 19 नियो में होगी 6.8 इंच की फुल HD+ डॉट-इन डिस्प्ले
कंपनी की तरफ से टेक्नो कैमन 19 नियो स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल HD+ डॉट-इन डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। है। यह पतले बेजल वाला पंच-होल पैनल होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
प्रोसेसर
टेक्नो कैमन 19 नियो में होगा मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल
टेक्नो कैमन 19 नियो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन 6GB रैम के साथ आएगा और अतिरिक्त 5GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करेगा, जिससे कुल रैम 11GB हो जाएगी।
फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित HiOS UI पर काम करेगा। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
कैमरा
टेक्नो कैमन 19 नियो में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लिस्टिंग के मुताबिक, टेक्नो कैमन 19 नियो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगपिक्सल का मैक्रो और AI सेंसर दिया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि फोन के कैमरे में ISO कंट्रोल, कंटिनियस शूटिंग, HDR, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं।
कीमत
जानें भारत में टेक्नो केमन 19 नियो स्मार्टफोन की कीमत
लॉन्च की तारीख की बात करें तो, फोन की रिलीज टाइमलाइन और कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा जानकारी अमेजन पर दी गई है।
हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। फोन के बजट सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी बिक्री ऑफलाइन बाजारों में भी होने की संभावना है।
यह फोन तीन कलर ऑप्शन- इको ब्लैक, ड्रीमलैंड ग्रीन और स्काई ब्लू में आएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।