Page Loader
मुंबई में खुला देश का पहला ऐपल रिटेल स्टोर, लगी ग्राहकों की लंबी लाइन
ऐपल दिल्ली में भी इसी महीने रिटेल स्टोर खोलने वाली है (तस्वीर: ट्विटर/@nisharotech)

मुंबई में खुला देश का पहला ऐपल रिटेल स्टोर, लगी ग्राहकों की लंबी लाइन

Apr 18, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

ऐपल ने आज यानी 18 अप्रैल को भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल दिया है। इस स्टोर का उद्घाटन करने के लिए खुद ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक भारत आए हुए हैं। ऐपल रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉन्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला है। रिटेल स्टोर खुलते ही जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई।

दूसरा स्टोर

दिल्ली में खुलेगा दूसरा रिटेल स्टोर

ऐपल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसी महीने अपना रिटेल स्टोर खोलने वाली है। दिल्ली में ऐपल का रिटेल स्टोर साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा और यह स्टोर लगभग 10,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला ऐपल का रिटेल स्टोर लगभग 22,800 वर्ग फुट फैला हुआ है। कंपनी को उम्मीद है कि रिटेल स्टोर खुलने से उसे भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।