LOADING...
तमिलनाडु में बनेगा देश का पहला फुल-स्टैक सॉवरेन AI पार्क, सर्वम के साथ किया MOU 
तमिलनाडु में देश का पहला फुल-स्टैक सॉवरेन AI पार्क स्थापित होगा

तमिलनाडु में बनेगा देश का पहला फुल-स्टैक सॉवरेन AI पार्क, सर्वम के साथ किया MOU 

Jan 13, 2026
03:03 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार (13 जनवरी) को चेन्नई में भारत का पहला फुल-स्टैक सॉवरेन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पार्क स्थापित करने के लिए सर्वम AI के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए है। यह AI इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की दिशा में एक कदम है, जहां डाटा, मॉडल और कंप्यूटिंग राज्य-नियंत्रित विश्वास सीमा के भीतर रहते हैं। इस परियोजना के तहत प्रारंभिक निवेश के रूप में 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

रोजगार 

कितने लोगों को मिलेगा रोजगार?

इस परियोजना से AI अनुसंधान, इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और गर्वेनेंस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में लगभग 1,000 उच्च-कुशल रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। घोषणा के अनुसार, सॉवरेन पार्क को AI कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षित डाटा फ्रेमवर्क, मॉडल अनुसंधान प्रयोगशालाओं और नवाचार समूहों को एकीकृत करने वाले एक विशिष्ट जिले के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें शासन में AI के लिए एक समर्पित संस्थान भी होगा, जिसका उद्देश्य डाटा सुरक्षा और नैतिक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना है।

डाटा स्टोरेज 

राज्य में ही होगा डाटा स्टोरेज

यह पार्क एक फुल-स्टैक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां डाटा स्टोरेज, मॉडल प्रशिक्षण और तैनाती राज्य के अधिकार क्षेत्र के भीतर की जाती है। सरकार ने कहा कि इस संरचना का उद्देश्य शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और नागरिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में AI के उपयोग के मामलों का समर्थन करना है। पार्क बनाने वाली सर्वम एक भारतीय जनरेटिव AI कंपनी है, जो भारतीय फुल-स्टैक AI प्लेटफॉर्म और मॉडल बनाती है।

Advertisement