LOADING...
डेटिंग ऐप से जुड़ी 33,000 महिलाओं के पते उजागर, गूगल मैप्स पर आए सामने 
टी ऐप का डाटा लीक होने से कई यूजर्स की जानकारी उजागर हो गई है

डेटिंग ऐप से जुड़ी 33,000 महिलाओं के पते उजागर, गूगल मैप्स पर आए सामने 

Aug 25, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

अमेरिका की डेटिंग ऐप टी का डाटा लीक होने से इसके यूजर्स की निजी जानकारी उजागर हो गई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल मैप पर 2 ऐसे मैप मिले हैं, जिनमें ऐप का इस्तेमाल करने वाली 33,000 से ज्यादा महिलाओं के पतों का खुलासा हो गया है। ये गूगल मैप पर पहले से ही मौजूद थे, लेकिन बाद में गूगल ने अपनी उत्पीड़न नीतियों का उल्लंघन करने के कारण इन्हें हटा दिया।

मुकदमा 

महिलाओं ने किया कंपनी के खिलाफ मुकदमा

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, इस डाटा लीक के बाद 10 से ज्यादा महिला यूजर्स ने टी ऐप की मालिक कंपनी के खिलाफ सामूहिक मुकदमे दायर किए हैं। लीक हुई जानकारी का वेबसाइट्स और ऐप्स समेत कई प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग भी किया गया है। ऐसे ही एक ऐप ने तो महिलाओं द्वारा भेजी गई सेल्फी को एक खेल में बदल दिया, जहां यूजर्स को अपनी पसंदीदा सेल्फी चुननी थी, जिसमें शीर्ष-50 और निचले-50 के लिए लीडरबोर्ड भी शामिल थे।

चिंता 

डाटा लीक से बढ़ी ये चिंताएं

इस लीक ने संभावित मानहानि और डॉक्सिंग को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। मानहानि में अप्रमाणित आरोपों का प्रसार शामिल है, जबकि डॉक्सिंग में किसी व्यक्ति की निजी जानकारी उसकी सहमति के बिना सार्वजनिक कर दी जाती है। ऐप की लोकप्रियता बढ़ने से पहले ही इन जोखिमों को उजागर किया गया था। पुरुष समूहों ने इस डाटा लीक को बदला लेने के अवसर के रूप में देखते हुए टी को बंद कराने की भी कोशिश की थी।