इस महीने 2 बार देख सकेंगे सुपरमून, देखने से चूके तो 2032 तक करना होगा इंतजार
खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह महीना काफी खास है, क्योंकि इस महीने 2 सुपरमून देखने का मौका मिलेगा। पहला सुपरमून आज देखने को मिलेगा। इस दौरान चंद्रमा औसत पूर्णिमा की तुलना में लगभग 7.1 प्रतिशत बड़ा और लगभग 15.6 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखाई देगा। बता दें कि अंतरिक्ष में चंद्रमा घूमते-घूमते जब पृथ्वी के निकटतम बिंदु के 90 प्रतिशत भीतर आता है तो इसे सुपरमून कहते हैं।
30 अगस्त को दिखाई देगा ब्लू मून
इस साल का सबसे चमकीला और बड़ा सुपरमून 30 अगस्त को दिखाई देगा। इस दौरान चंद्रमा 1 अगस्त की तुलना में 0.1 प्रतिशत बड़ा और चमकीला होगा। बता दें, जब किसी महीने में 2 बार सुपरमून दिखाई देता है, तब उसे ब्लू मून कहा जाता है। ब्लू मून नाम के बावजूद चंद्रमा वास्तव में नीले रंग में चमकता हुआ दिखाई नहीं देता है। 2023 के बाद इस तरह की खगोलीय घटना अगस्त, 2032 में देखने को मिलेगी।