अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की मां ने कहा- मुझे उसकी याद आती है
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ 2 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई हैं। दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को अभी 6 महीने और अंतरिक्ष में बिताने होंगे। विलियम्स की मां बोनी पांड्या ने बीते दिन (27 अगस्त) समाचार वेबसाइट TMZ से स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि जब तक उन्हें पता है उनकी बेटी सुरक्षित है, तब तक यह खबर उन्हें बहुत परेशान नहीं करती।
विलियम्स की मां ने क्या कहा?
विलियम्स की मां ने कहा, "आप जानते हैं, उसे अंतरिक्ष में भेजने के लिए 3 प्रयास करने पड़े, क्योंकि लॉन्च में लगातार देरी हो रही थी।" उन्होंने आगे कहा, "मैं एक अंतरिक्ष यात्री की मां हूं। वह 20 साल से अंतरिक्ष यात्री है, इसलिए मैं समझती हूं कि ये सब कैसे होता है। यह मुझे बहुत परेशान नहीं करता, हालांकि मैं हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि वह वापस आने से पहले सुरक्षित हो।"
नासा के फैसले को लेकर भी बोलीं पांड्या
उन्होंने बताया कि विलियम्स की वापसी को लेकर नासा ने जल्दबाजी नहीं की और यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा पहले आए। विलियम्स की मां ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मुझे राहत है कि नासा ने उसे वापस लाने में जल्दबाजी नहीं की। पहले ही 2 शटल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी के साथ ऐसा हो या किसी और के साथ। इसलिए, मेरा मानना है कि पछताने से बेहतर है कि सुरक्षित रहें।"
पांड्या ने और क्या कहा?
पांड्या ने कहा कि वह विलियम्स को याद करती हैं, क्योंकि वह उसकी सबसे अच्छी दोस्त है। उन्होंने कहा, "मुझे उसकी याद आती है। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और हमने साथ में कुछ करने की योजना बनाई थी, लेकिन मैं समझती हूं।" उन्होंने यह भी बताया है कि विलियम्स उन्हें बताती हैं कि ग्रह को नीचे देखना और वहां से सब कुछ देखना कितना अद्भुत है। बता दें, दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले साल फरवरी में वापस आएंगे।