Page Loader
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का खुलासा, उम्मीद से ज्यादा डरावनी थी स्टारलाइनर की खराबी 
सुनीता विलियम्स 9 महीने की यात्रा के बाद पृथ्वी पर वापस लौटी हैं (तस्वीर: नासा)

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का खुलासा, उम्मीद से ज्यादा डरावनी थी स्टारलाइनर की खराबी 

Apr 04, 2025
02:23 pm

क्या है खबर?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ हाल ही में 9 महीने की यात्रा के बाद पृथ्वी पर वापस लौटी हैं। आर्से टेक्निका की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया आउटलेट को दिए साक्षात्कार में उन्होंने खुलासा किया कि बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल में जो खराबी आई थी, वह पहले बताई गई बातों से कहीं ज्यादा डरावनी थी। 4 थ्रस्टर फेल हो गए थे और एक समय पर वे अंतरिक्ष में बिना नियंत्रण के तैर रहे थे।

 खतरा 

कैप्सूल में नियंत्रण खोने पर जान का खतरा महसूस हुआ 

विल्मोर ने बताया कि जब 4 थ्रस्टर बंद हो गए और 6DOF नियंत्रण खो गया, तो उन्हें नहीं पता था कि वे सुरक्षित लौट पाएंगे या नहीं। उन्हें यह डर सताने लगा था कि अगर और थ्रस्टर फेल हुए या संपर्क टूट गया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही बोइंग से इस खराबी की चिंता जताई थी, लेकिन उड़ान फिर भी भेजी गई, जो अब गंभीर सवाल खड़े करती है।

राहत

नासा के निर्देश से मिली राहत

मिशन नियंत्रण ने विल्मोर को आदेश दिया कि वह स्टारलाइनर के सभी नियंत्रण छोड़ दें, ताकि थ्रस्टर रीसेट किए जा सकें। इससे 2 थ्रस्टर फिर से काम करने लगे और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से सुरक्षित डॉकिंग हो सकी। विलियम्स ने इसे लेकर खुशी जताई और कहा कि वह अंतरिक्ष स्टेशन पर होने से काफी खुश थीं। हालांकि, विल्मोर को तब भी लग रहा था कि शायद उन्हें किसी और यान से धरती लौटना पड़े।