Page Loader
'सिम कार्ड फ्री आईफोन' बनाना चाहते थे स्टीव जॉब्स, आईपॉड इन्वेन्टर का दावा
स्टीव जॉब्स ओरिजनल आईफोन में सिम कार्ड स्लॉट नहीं देना चाहते थे।

'सिम कार्ड फ्री आईफोन' बनाना चाहते थे स्टीव जॉब्स, आईपॉड इन्वेन्टर का दावा

May 17, 2022
02:34 pm

क्या है खबर?

ओरिजनल ऐपल आईफोन को मौजूदा स्मार्टफोन्स का आधार माना जाता है और यही वजह है कि इसे बनाने वाले स्टीव जॉब्स टेक दुनिया के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। क्या आपको पता है कि स्टीव जॉब्स ओरिजनल आईफोन में सिम कार्ड का विकल्प नहीं देना चाहते थे। 'फादर ऑफ आईपॉड' कहे जाने वाले इन्वेन्टर टोनी फेडेल ने अपनी नई किताब 'बिल्ड: एन ऑर्थोडॉक्स गाइड टू मेकिंग थिंग्स वर्थ मेकिंग' के प्रमोशन के दौरान यह दावा किया है।

योजना

फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं देना चाहते थे जॉब्स

फेडेल ने पत्रकार जोआना स्टर्न को दिए इंटरव्यू में आईफोन को लेकर स्टीव जॉब्स की योजना पर बात की। उन्होंने बताया कि स्टीव जॉब्स को ओरिजनल आईफोन में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट देने का आइडिया कुछ खास पसंद नहीं था। जॉब्स आईफोन को एक सिंपल डिवाइस के तौर पर देखना चाहते थे, जिसमें 'एक और होल' ना हो। इसमें कोई दो राय नहीं कि पहले आईफोन ने फीचर्स के अलावा शानदार डिजाइन के साथ दुनिया को चौंकाया था।

टेक्नोलॉजी

GSM के बजाय CDMA टेक्नोलॉजी पर भरोसा

ऐपल फाउंडर स्टीव जॉब्स चाहते थे कि आईफोन सेल टावर से कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड आधारित GSM के बजाय CDMA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। फेडेल ने कहा कि उन्हें जॉब्स को मनाने के लिए दिखाना पड़ा की CDMA टेक्नोलॉजी की स्वीकार्यता बहुत कम है और यह आईफोन के लिए काफी नहीं होगी। हालांकि, ऐपल ने बाद में आईफोन 4 का CDMA वर्जन भी लॉन्च किया लेकिन इसमें भी सिम कार्ड ट्रे मिलती रही।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

स्टीव जॉब्स की ओर से पहला आईफोन 9 जनवरी, 2007 को लॉन्च किया गया था। यह आईफोन 2G कनेक्टिविटी पर चलता था और 4GB बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 38,700 रुपये) रखी गई थी।

ई-सिम

आईफोन्स में मिलता है ई-सिम का विकल्प

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने आईफोन्स में ई-सिम का फंक्शन भी देती है, लेकिन यह फीचर चुनिंदा देशों तक सीमित है। बिना फिजिकल सिम कार्ड वाला आईफोन लाने की कोशिश ऐपल लंबे वक्त से कर रही है और फेडेल के दावे से स्टीव जॉब्स का सपना भी सामने आया है। ऐसे में अगर अगले कुछ साल में ऐपल बिना सिम कार्ड स्लॉट वाला आईफोन लॉन्च करे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

आईफोन 15

आईफोन 15 में नहीं मिलेगा सिम कार्ड स्लॉट

ऐपल अपने डिवाइसेज से पोर्ट्स हटाने की कोशिश पहले ही कर रही है और अब सिम कार्ड स्लॉट हटाए जाने से जुड़े संकेत मिले हैं। साल 2023 में लॉन्च होने वाली ऐपल आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स से कंपनी फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट हटा सकती है। यानी कि यूजर्स इन डिवाइसेज में सिम कार्ड नहीं लगा सकेंगे और उन्हें केवल ई-सिम का सपोर्ट दिया जाएगा। ई-सिम टेक्नोलॉजी के साथ फोन में कोई सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

टाइप-C

लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB टाइप-C पोर्ट

एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने इसी महीने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टेक कंपनी USB टाइप-C पोर्ट वाला आईफोन अगले साल लॉन्च करेगी। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह बदलाव आईफोन 14 सीरीज के साथ देखने को मिलेगा, लेकिन नई रिपोर्ट्स ने इस दावे को नकार दिया है। कुओ के सर्वे के मुताबिक, USB टाइप-C पोर्ट वाले आईफोन साल 2023 की दूसरी छमाही में मार्केट में आ सकते हैं, जब आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होगी।