
मस्क ने बताई मंगल मिशन की योजना, अगले साल रोबोट लेकर जाएगा स्टारशिप रॉकेट
क्या है खबर?
अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के मालिक एलन मस्क ने मंगल ग्रह को लेकर कंपनी की भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि 2026 के अंत तक स्टारशिप रॉकेट को मंगल ग्रह की ओर भेजा जाएगा, जिसमें टेस्ला द्वारा बनाया जा रहा ऑप्टिमस एक्सप्लोरर रोबोट भी साथ जाएगा।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्टारशिप अगले साल के अंत तक उड़ान भर सकता है।
लक्ष्य
चंद्रमा के बाद अब लक्ष्य है लाल ग्रह
स्पेस-X द्वारा विकसित किया गया स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट इंसानों और सामान को चंद्रमा और फिर मंगल ग्रह तक ले जाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
कंपनी इसकी नौवीं परीक्षण उड़ान की तैयारी में है, जिसमें इंजन चालू करने और सुरक्षित लैंडिंग की प्रक्रिया को दोहराया जाएगा।
स्टारशिप की खासियत इसकी बार-बार इस्तेमाल करने लायक तकनीक है, जिससे पहले भी 2 बार सफलतापूर्वक लैंडिंग हो चुकी है। कंपनी इसे और भी उन्नत बना रही है।
सपना
90 दिन में मंगल तक पहुंचने का सपना
मस्क का दावा है कि सही तकनीक के इस्तेमाल से मंगल तक पहुंचने का समय 6 से 9 महीनों से घटाकर सिर्फ 90 दिन किया जा सकता है।
इसके लिए जरूरी है कि अंतरिक्ष यान का डिज़ाइन और उसकी रफ्तार बेहतरीन हो। मस्क पहले ही अगले 2 साल में 5 मानवरहित स्टारशिप मिशन भेजने की योजना बता चुके हैं।
उनका सपना है कि स्टारशिप की मदद से चंद्रमा और मंगल दोनों पर इंसानों की बसाहट की शुरुआत की जा सके।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
Starship will hopefully depart for Mars at the end of next year with Optimus explorer robots! https://t.co/8dzlxzFg0h
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2025