स्पॉटिफाई लोकप्रिय वीडियो के लिए क्रिएटर्स को करेगी भुगतान
स्पॉटिफाई अब वीडियो कंटेंट पर ध्यान दे रही है। जल्द ही कंपनी क्रिएटर्स को उनके वीडियो पर पेड सब्सक्राइबर्स द्वारा कितनी बार देखा गया या पसंद किया गया, इसके आधार पर भुगतान करेगी। पेड सब्सक्राइबर्स के लिए वीडियो में ऑटोमेटेड विज्ञापन ब्रेक भी हटाए जाएंगे। ये बदलाव 2 जनवरी, 2025 से अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम (UK), ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लागू होंगे। भविष्य में कंपनी इन नियमों को भारत में भी लागू कर सकती है, क्योंकि भारत भी बड़ा बाजार है।
स्पॉटिफाई से यूट्यूब को मिलेगी टक्कर
स्पॉटिफाई जब वीडियो क्रिएटर्स को दर्शकों के साथ जुड़ने पर पैसे देगी, तो यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिलेगी। 2022 में वीडियो पॉडकास्ट शुरू करने के बाद, स्पॉटिफाई पर वीडियो क्रिएटर्स की संख्या बढ़कर 3 लाख से भी अधिक हो गई है। कंपनी ने हाल ही में बताया कि वीडियो देखने का समय अब ऑडियो से ज्यादा बढ़ रहा है। स्पॉटिफाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डैनियल एक ने कहा है कि इससे हम दर्शकों को अच्छा अनुभव दे सकते हैं।
व्यूज के आधार पर मिलेगा पैसा
क्रिएटर्स अब स्पॉटिफाई फॉर क्रिएटर्स हब में अपने भुगतान की जानकारी देख सकेंगे और यह जान सकेंगे कि वे वीडियो भुगतान के लिए योग्य हैं या नहीं। हालांकि, स्पॉटिफाई ने यह नहीं बताया है कि वे क्रिएटर्स को कितना भुगतान करेंगे और यह कैसे होगा। कंपनी का कहना है कि यह भुगतान इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने लोग उनका वीडियो देख रहे हैं, यानी जितना ज्यादा वीडियो देखा जाएगा, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।