
स्पॉटिफाई ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, अब 1 अरब यूजर्स चाहती है कंपनी
क्या है खबर?
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने कर्मचारियों की छंटनी और अपने लागत में कटौती करने के बाद 1 अरब यूरो (लगभग 8,902 अरब रुपये) का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है।
नए-नए फीचर्स को पेश करके कंपनी कई सालों से अपने यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ा रही है और ग्राहकों को ऑडियोबुक और पॉडकास्ट की सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
कंपनी ने मुनाफा कमाने के लिए बीते कुछ सालों में कई बड़े कदम उठाए हैं।
छंटनी
पिछले साल कंपनी ने की 17 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी
कंपनी ने पिछले साल अपने लागत में कटौती करने के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या में 17 प्रतिशत की कटौती की थी।
स्पॉटिफाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डैनियल एक ने पिछले दिसंबर में कहा था कि लागतों को सही आकार देने के लिए पर्याप्त कार्रवाई के तहत लगभग 1,500 नौकरियों में कटौती की जाएगी, ताकि कंपनी अपने उद्देश्यों को पूरा कर सके।
इस छंटनी से कंपनी के अलग-अलग विभागों से कर्मचारी प्रभावित हुए थे।
यूजर्स
1 अरब यूजर्स चाहती है कंपनी
2006 में लॉन्च हुई यह स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी एक बड़े मिशन पर है और वह 2030 तक दुनियाभर में अपने यूजर्स की संख्या 1 अरब तक पहुंचाना चाहती है। स्पॉटिफाई के पास वर्तमान में 61.5 करोड़ यूजर्स हैं, जो स्पॉटिफाई के लिए इसके 61.8 करोड़ के पूर्वानुमान से थोड़ा कम है।
इसका लक्ष्य वर्ष के मध्य तक 63.1 करोड़ यूजर्स प्राप्त करना है। अनुमान के अनुसार पहली तिमाही में प्रीमियम ग्राहकों की संख्या 14 प्रतिशत बढ़कर 23.9 करोड़ हो गई।