स्पॉटिफाई ने फ्री यूजर्स के लिए फीचर्स में की कटौती, आज से ही लागू हुआ नियम
स्पॉटिफाई ने आज (9 अक्टूबर) फ्री यूजर्स के लिए कई फीचर्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। फ्री यूजर्स आज से किसी प्लेलिस्ट में किसी क्रम में गाने चला, गाने दोहरा और पिछले गाने पर वापस नहीं जा पाएंगे और सुनने के लिए गाने का कोई विशेष भाग भी नहीं चुन पाएंगे। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब गाना और अन्य प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म सिर्फ मेंबरशिप सर्विस की ओर रुख कर रहे हैं।
यूजर्स अभी इन फीचर्स का कर सकेंगे उपयोग
फ्री यूजर्स नए नियम लागू होने के बाद अभी भी उन गानों को चुन सकेंगे, जिन्हें वे बजाना चाहते हैं और वे कितने घंटों तक स्ट्रीम कर सकते हैं, इस पर प्रतिबंध नहीं है। यूजर्स प्लेलिस्ट पर वापस जाकर और अपने पसंदीदा गाने पर टैप करके गाने दोबारा भी सुन सकते हैं। बता दें, स्पॉटिफाई ने अब तक भारत में सब्सक्रिप्शन कीमत बढ़ाने से परहेज किया है, हालांकि इसने हाल के महीनों कई देशों में कीमतों में बढ़ोतरी की है।
भारत में कितनी है स्पॉटिफाई प्रीमियम की कीमत?
भारत में स्पॉटिफाई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सिंगल यूजर के लिए 119 रुपये प्रति महीने की कीमत पर उपलब्ध है। आप 149 रुपये प्रति महीने का भुगतान कर 2 एकाउंट्स के लिए स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। 179 रुपये के प्लान में 1 महीने के लिए 6 अकाउंट पर स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अतिरिक्त 1 दिन के लिए स्पॉटिफाई प्रीमियम का उपयोग करने के लिए आपको 7 रुपये का भुगतान करना होगा।