स्पॉटिफाई के प्रीमियम यूजर्स की संख्या हुई 22 करोड़, प्लान की कीमतों में हुई वृद्धि
क्या है खबर?
ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने अपने नवीनतम वित्तीय रिपोर्ट का खुलासा किया है।
स्पॉटिफाई की वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून तक प्लेटफॉर्म के 22 करोड़ प्रीमियम यूजर्स और 55.1 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स थे।
यह आकंड़ा पिछले वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही की तुलना में क्रमशः 27 और 17 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके अतिरिक्त यह कंपनी की 2023 की पहली तिमाही में जारी की गए रिपोर्ट से भी अधिक है।
गिरावट
राजस्व में आई गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉटिफाई का प्रति यूजर औसत राजस्व वर्तमान में 4.27 यूरो (लगभग 386 रुपये) है, जिसमें साल-दर-साल 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
कंपनी ने आज ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) में प्रीमियम प्लान की कीमतों में 1 डॉलर (लगभग 82 रुपये) की बढ़ोतरी की है।
बढ़त के बाद स्पॉटिफाई के स्टूडेंट प्लान की कीमत 5.99 डॉलर (लगभग 490 रुपये) और सिंगल यूजर प्लान की कीमत 10.99 डॉलर (लगभग 899 रुपये) हो गई है।