स्पॉटिफाई पर अब गानों और पॉडकास्ट के साथ मिलेंगे वीडियो कोर्स, यहां शुरू हुई सुविधा
क्या है खबर?
म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाई अब अपने यूजर्स के लिए वीडियो कोर्स लेकर आई है। यूजर्स को अब गानों, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स के साथ-साथ ऐप में ऑनलाइन कोर्स भी मिलेंगे।
ये वीडियो कोर्स म्यूजिक बनाने, रचानात्मक बनने, व्यापार सीखने और स्वस्थ जीवन से संबंधित हैं और ये BBC माइस्ट्रो, स्किलशेयर और प्ले वर्टूसो जैसे प्लेटफॉर्म्स के होंगे।
फिलहाल ये ऑनलाइन कोर्स केवल यूनाइटेड किंगडम (UK) के लिए हैं और अन्य बाजारों में इनके आने की कोई जानकारी नहीं है।
जरूरत
स्पॉटिफाई क्यों लेकर ये आई कोर्स?
किसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट ऐप के लिए वीडियो आधारित कोर्स प्रदान करना पुराना विचार लग सकता है, लेकिन कंपनी को इस प्रयोग पर पूरा भरोसा है।
स्पॉटिफाई के प्रोडक्ट डायरेक्टर मोहित जितानी ने द वर्ज को बताया कि लोग कुछ सीखने के लिए स्पॉटिफाई पर आ रहे हैं और ऐसा कुछ पॉडकास्ट की वजह से हो रहा है। इसलिए ऐसे शैक्षणिक कंटेट के साथ प्रयोग किया जा रहा है।
प्लान
हर कोर्स के पहले 2 वीडियो होंगे बिल्कुल मुफ्त
जितानी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग कुछ सीखने की इच्छा के साथ स्पॉटिफाई पर आ रहे हैं। इसलिए कंपनी को लगा कि इन यूजर्स के लिए कुछ किया जाना चाहिए।
कंपनी ने कहा कि उसके आधे प्रीमियम सब्सक्राइबर प्लेटफॉर्म पर शिक्षा या जीवन से संबंधित कुछ अन्य बातें सीखने वाले पॉडकास्ट सुन रहे हैं। स्पॉटिफाई अपने यूजर्स को हर कोर्स के पहले 2 वीडियो फ्री दिखाएगी और बाकी वीडियो के लिए उनसे पैसे लिए जाएंगे।