Page Loader
स्पेन में बड़े स्तर पर मोबाइल और इंटरनेट का ब्लैकआउट, सभी नेटवर्क हुए ठप 
स्पेन में बड़े स्तर पर मोबाइल और इंटरनेट का ब्लैकआउट (तस्वीर: पिक्साबे)

स्पेन में बड़े स्तर पर मोबाइल और इंटरनेट का ब्लैकआउट, सभी नेटवर्क हुए ठप 

May 20, 2025
04:21 pm

क्या है खबर?

स्पेन में एक बार फिर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली है। देश के सभी प्रमुख मोबाइल नेटवर्क अचानक ठप हो गए हैं, जिससे कॉल, मैसेज और मोबाइल डाटा सेवाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, टेलीफोनिका समेत सभी बड़े प्रदाताओं का नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि यह परेशानी टेलीफोनिका द्वारा नेटवर्क अपग्रेड की प्रक्रिया के कारण हो सकती है।

प्रभाव

आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित

पूरे देश में बड़े स्तर पर मोबाइल नेटवर्क सेवा के ठप होने से हालात तब और भी गंभीर हो गए जब आपातकालीन नंबर '112' भी बंद हो गया। कई क्षेत्रों में आपात सेवाओं को लोगों से संपर्क बनाए रखने के लिए वैकल्पिक नंबर जारी करने पड़े। स्पेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द समस्या को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

ब्लैकआउट

पहले भी झेल चुका है ब्लैकआउट

स्पेन में यह घटना ऐसे समय हुई है जब देश अप्रैल महीने में 23 घंटे के राष्ट्रव्यापी बिजली ब्लैकआउट से उबर ही रहा था। उस समय स्पेन और पुर्तगाल दोनों अंधेरे में डूब गए थे। ट्रैफिक लाइट, भुगतान टर्मिनल, मेट्रो और हवाई अड्डों की सेवाएं ठप हो गई थीं। उस दौरान सैकड़ों फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थीं। अब मोबाइल सेवाओं की बाधा ने दोबारा आम जनता को मुश्किल में डाल दिया है।