LOADING...
स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्से में बिजली गुल, ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित
स्पेन और पुर्तगाल में बिजली का बड़ा संकट

स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्से में बिजली गुल, ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित

लेखन गजेंद्र
Apr 28, 2025
05:19 pm

क्या है खबर?

स्पेन और पुर्तगाल की राजधानी समेत अन्य शहरों में सोमवार को बड़ी बिजली कटौती हुई है, जिससे व्यवस्था चरमरा गई है। स्पेनिश जेनरेटर रेडइलेक्ट्रिका का कहना है कि इस कटौती से पूरा इबेरियन प्रायद्वीप प्रभावित हुआ है। अभी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। ट्रेन और एयरपोर्ट पर भी स्थिति खराब है और यातायात प्रभावित हुआ है। स्पेन के एयरपोर्ट अथॉरिटीका कहना है कि उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन जनरेटर चालू किया है।

ट्विटर पोस्ट

स्पेन और पुर्तगाल में ब्लैकआउट

संकट

क्या है कारण?

बिजली के इतने व्यापक संकट के कारण पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन पुर्तगाली मीडिया का कहना है कि यह संकट यूरोपीय बिजली प्रणाली में समस्या की वजह से आई है। पुर्तगाली बिजली वितरक ई-रेडेस का कहना है कि नेटवर्क को स्थिर करने के लिए उसे कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में बिजली काटने के लिए बाध्य होना पड़ा। बिजली संकट से इन देशों की 6 करोड़ से अधिक आबादी प्रभावित है। इसे व्यापक यूरोपीय समस्या बताया जा रहा है।