Page Loader
स्पेस-X इस हफ्ते लॉन्च करेगी स्टारशिप की सातवीं परीक्षण उड़ान, कब और कैसे देख सकेंगे लाइव?
स्पेस-X इस हफ्ते लॉन्च करेगी स्टारशिप का सातवां परीक्षण उड़ान (तस्वीर: स्पेस-X)

स्पेस-X इस हफ्ते लॉन्च करेगी स्टारशिप की सातवीं परीक्षण उड़ान, कब और कैसे देख सकेंगे लाइव?

Jan 13, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

स्पेस-X इस हफ्ते स्टारशिप रॉकेट की सातवीं परीक्षण उड़ान लॉन्च करने वाली है। यह लॉन्च 15 जनवरी को दक्षिण टेक्सास स्थित स्टारबेस सुविधा से भारतीय समयानुसार सुबह 03:30 बजे पर होगा। यह मिशन दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप के नए संस्करण का परीक्षण करेगा। पहले यह लॉन्च आज (13 जनवरी) होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे स्थगित किया गया। यह मिशन 400 फीट लंबे रॉकेट और सुपर हैवी बूस्टर की नई डिजाइन क्षमताओं का परीक्षण करेगा।

उद्देश्य

स्टारशिप टेस्ट और इसके उद्देश्य

फ्लाइट 7 में स्टारशिप और सुपर हैवी बूस्टर की नई क्षमताओं का परीक्षण होगा। 33 रैप्टर इंजन वाला यह रॉकेट 400 फीट लंबा है और इसे भविष्य में चंद्रमा और मंगल पर मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है। यह लगभग 66 मिनट की उड़ान के दौरान 10 सिमुलेटेड स्टारलिंक सैटेलाइट तैनात करेगा। इसके अतिरिक्त, स्पेस-X मेचाजिला लॉन्च पैड पर सुपर हैवी बूस्टर को पकड़ने का प्रयास करेगा। यह परीक्षण मिशन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए अहम है।

तरीका

कैसे लाइव देख सकेंगे यह लॉन्च? 

स्पेस-X के स्टारशिप फ्लाइट 7 का लाइव प्रसारण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और एक्स प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग लिफ्टऑफ से 30 मिनट पहले, यानी सुबह 03:00 बजे पर शुरू होगी। दर्शक नासा के स्पेसफ्लाइट चैनल के जरिए भी इसे देख सकते हैं। अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले लोग इसे बोका चिका बीच और साउथ पैड्रे आइलैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों से व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं।

लॉन्च

पिछले साल हुआ था पहला लॉन्च

स्टारशिप का पहला सफल अंतरिक्ष मिशन मार्च, 2024 में हुआ था। फ्लाइट 6 में सुपर हैवी बूस्टर को पकड़ने का प्रयास आंशिक रूप से सफल रहा था। फ्लाइट 7 में हार्डवेयर अपग्रेड किए गए हैं, जिससे पकड़ने की संभावना बढ़ गई है। अगर 15 जनवरी को लॉन्च असफल रहता है, तो स्पेस-X 16 जनवरी या अन्य बैकअप दिनों में फिर से प्रयास कर सकता है। लॉन्च की सफलता के लिए 1.1 करोड़ पाउंड ईंधन भरने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है।