स्पेस-X हर साल लॉन्च करना चाहती है 120 स्टारशिप, अन्य कंपनियां कर रहीं विरोध
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X हर साल नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 120 स्टारशिप लॉन्च करने की योजना बना रही है। वर्तमान में स्पेस-X और स्टारशिप का ऑपरेशन बेस बोका चिका टेक्सास में स्टारबेस पर स्थित है। अब कंपनी अपने भविष्य के लॉन्च के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाने की सोच रही है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का अगला बेस फ्लोरिडा का केप कैनावेरल होगा।
शुरू में 44 लॉन्च करेगी कंपनी
स्पेस-X की योजना शुरुआती चरण में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से हर साल 44 स्टारशिप लॉन्च करने की है। कंपनी की नई योजना में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन (CCSFS) स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स-37 (SLC-37) पर केंद्रित होगा। एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी ने SLC-37 पर हर साल 76 लॉन्च और केप कैनावेरल के आसपास हर साल 120 लॉन्च करने की योजना बनाई है। हालांकि, कंपनी भविष्य में लॉन्च संख्या में बदलाव भी कर सकती है।
प्रतिद्वंद्वी कंपनियां कर रही हैं स्पेस-X का विरोध
स्पेस-X इतने बड़े स्तर पर स्टारशिप लॉन्च की योजना बना रही है, जिसे लेकर इसकी प्रतिद्वंदी अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजन और यूनाइटेड लॉन्च एलायंस (ULA) ने चिंता जताई है। इन दोनों कंपनियों ने नियामकों से फ्लोरिडा केप कैनावेरल में संचालन को बाधित करने से बचने के लिए लॉन्च को सीमित करने के लिए कहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष बल भी स्पेस-X के लॉन्च के पर्यावरणीय मूल्यांकन के लिए एक मसौदा तैयार कर रही है।