Page Loader
स्पेस-X का पोलारिस डॉन मिशन फिर टला, इस बार ये रहा कारण 
पोलारिस डॉन मिशन का लॉन्च आज फिर टला (तस्वीर: स्पेस-X)

स्पेस-X का पोलारिस डॉन मिशन फिर टला, इस बार ये रहा कारण 

Aug 28, 2024
10:05 am

क्या है खबर?

स्पेस-X के पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन के लॉन्च में अलग-अलग वजहों से बार-बार देरी होती जा रही है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी पहले 27 अगस्त को इस मिशन को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन हीलियम रिसाव की वजह से लॉन्च के कुछ घंटे पहले इस मिशन को 24 घंटे के लिए टाल दिया गया था। अब आज (28 अगस्त) दोपहर 1:08 बजे यह मिशन लॉन्च होने वाला था, लेकिन एक बार फिर लॉन्च टाल दिया गया है।

वजह

इस वजह से टला लॉन्च

स्पेस-X ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि खराब मौसम की वजह से पोलारिस डॉन मिशन के लॉन्च को आज टाल दिया गया है। कंपनी ने अभी तक पोलारिस डॉन के लिए एक नई लॉन्च तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन 30 अगस्त से पहले कोई लॉन्च तिथि अब उपलब्ध नहीं है। इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की निचली कक्षा में जाएंगे और वहां 5 दिन बिताएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें स्पेस-X का पोस्ट