
स्पेस-X ने अंतरिक्ष में भेजे 20 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स, इतनी हुई कुल संख्या
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या में लगातार वृद्धि कर रही है।
अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अंतरिक्ष कंपनी ने आज (28 अगस्त) 23 सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च किया है।
इन सभी सैटेलाइट्स को फ्लोरिडा के केप कैनारेवल स्पेस फोर्स स्टेशन से भारतीय समयानुसार आज दोपहर करीब 01:00 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया है।
सैटेलाइट्स
डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स भी हुए लॉन्च
स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जिस बैच को आज स्पेस-X ने अंतरिक्ष में भेजा है, उसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स भी शामिल हैं।
डायरेक्ट-टू-सेल फीचर को सपोर्ट करने वाले इन सैटेलाइट्स की मदद से यूजर सीधे अपने फोन में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आज के लॉन्च के साथ डायरेक्ट-टू-सेल कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाले स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या अब 110 से भी अधिक हो गई है।
संख्या
कुल सैटेलाइट्स की संख्या हुई इतनी
स्टारलिंक सैटेलाइट से छतरी और फिर राउटर के जरिए लोगों को इंटरनेट मिलता है। कंपनी अपने ग्राहकों को कंपनी एक किट देती है, जिसमें डिश टीवी की तरह एक छतरी और वाई-फाई राउटर सहित कुछ अन्य चीजें होती हैं।
इसके जरिए उन बीहड़ इलाकों में इंटरनेट उपलब्ध कराना मुमकिन है, जहां मोबाइल टावर लगाना कठिन काम है। रिपोर्ट के अनुसार, स्पेस-X के स्टारलिंक सैटेलाइट्स की कुल संख्या 6,200 से अधिक हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने पोस्ट कर दी जानकारी
Payload deploy of 21 @Starlink satellites, including 13 with Direct to Cell capabilities, confirmed
— SpaceX (@SpaceX) August 28, 2024