स्पेस-X पर गैरकानूनी तरीके से कर्मचारियों को निकालने का आरोप, अमेरिकी श्रम एजेंसी ने की शिकायत
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X पर एक अमेरिकी श्रम एजेंसी ने मस्क को एक पत्र लिखने के लिए 8 कर्मचारियों को गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड (NLRB) के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने एक दावा किया गया कि स्पेस-X ने संघीय श्रम कानून के तहत श्रमिकों के एकजुट होने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की वकालत करने के अधिकारों का उल्लंघन किया है।
क्या है आरोप?
श्रम एजेंसी की शिकायत में कहा गया है कि कर्मचारियों ने 2022 में स्पेस-X के अधिकारियों को एक खुला पत्र भेजा, जिसमें कार्यस्थल की चिंताओं का विवरण दिया गया था और मस्क के कुछ फैसलों की आलोचना की थी। रॉयटर्स के मुताबिक, पत्र में उन्हें 'ध्यान भटकाने वाला और शर्मिंदगी भरा' बताया गया है। मस्क की कंपनियों पर पहले भी कर्मचारियों के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। जल्द ही यह मामला अदालत तक पहुंच सकता है।
5 मार्च को हो सकती है सुनवाई
NLRB ने कहा है कि यदि स्पेस-X समझौता नहीं करता है, तो मामले की सुनवाई एक प्रशासनिक न्यायाधीश द्वारा की जाएगी, जिसके फैसले के खिलाफ बोर्ड और फिर संघीय अपील अदालत में अपील की जा सकेगी। प्रशासनिक न्यायाधीश द्वारा इस मामले को लेकर 5 मार्च को सुनवाई की जा सकती है। अगर श्रम कानून का उल्लंघन करके कर्मचारियों को नौकरी से निकल गया है तो कंपनी को आदेश मिल सकता है कि श्रमिकों को बहाल करके पिछला वेतन दिया जाए।