
सोनी इंडिया ने टीज की नई TWS ईयरबड्स, जल्द हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
सोनी इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की एक नई जोड़ी को टीज किया है।
सोनी ने डिवाइस को हल्का लेकिन शक्तिशाली आवाज देने में सक्षम बताया है। हालांकि, टीजर में ईयरबड्स के नाम और लॉन्च की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
यह अनुमान लगाया गया है कि यह ईयरबड सोनी WF-C700N हो सकता है, जिसे पहले ही वैश्विक लॉन्च किया जा चुका है।
फीचर्स
सोनी WF-C700N के फीचर्स
सोनी WF-C700N ईयरबड्स 5 मिमी ड्राइवर से लैस है। यूजर्स लंबे समय तक म्यूजिक का आनंद आराम से ले सकें, इसके लिए ईयरबड्स में एर्गोनोमिक डिजाइन है।
यह डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन (DSEE) और 360 रियलिटी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं और इमर्सिव ऑडियो का अनुभव देते हैं।
एक बार चार्ज करने पर 7.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी की सुविधा है और ये जल प्रतिरोधी भी हैं।