नजदीकी रेस्टोरेंट्स की जानकारी देगी स्नैपचैट, ऐसे इस्तेमाल करें नया फीचर
स्टोरीज शेयर करने और दोस्तों को मेसेज भेजने के लिए स्नैपचैट सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। इसमें यूजर्स को फिल्टर्स, जियोफिल्टर्स और कस्टम स्टोरीज जैसे फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में इसे शेयर्ड स्टोरीज फीचर शामिल किया गया है और अब ऐप में नजदीकी रेस्टोरेंट्स देखने का विकल्प यूजर्स को दिया जा रहा है। इस फीचर को ऐप में मिलने वाले स्नैप मैप सेक्शन का हिस्सा बनाया गया है।
स्नैप मैप में आई एक नई मैप लेयर
स्नैपचैट ने मौजूदा स्नैप मैप में एक नई मैप लेयर शामिल की है। इस लेयर को रेस्टोरेंट रिव्यू साइट द इनफेटुएशन के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। नई पार्टनरशिप के बाद स्नैपचैट ना सिर्फ रेस्टोरेंट्स की जानकारी देगी, बल्कि यूजर्स उसके रिव्यू भी पढ़ सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद नहीं लेनी होगी और अच्छा डाइनिंग अनुभव ऐप में मिलने वाले सुझावों के आधार पर मिलने लगेगा।
बुकमार्क कर पाएंगे फेवरेट रेस्टोरेंट्स
मेसेजिंग ऐप यूजर्स को उनके फेवरेट रेस्टोरेंट्स शेयर करने या फिर उन्हें बुकमार्क करने का विकल्प भी मिलेगा। खास बात यह है कि यूजर्स को अलग-अलग मौकों पर अलग रेस्टोरेंट्स के सुझाव दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप बर्थडे या बिजनेस मील्स जैसे फिल्टर्स चुनते हैं, तो उसी हिसाब से परफेक्ट रेस्टोरेंट्स के रिकमेंडेशंस दिखने लगेंगे। रेस्टोरेंट्स बुकमार्क करने और वहां जाने के बाद यूजर्स अपना अनुभव शेयर कर पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया स्नैपचैट फीचर
सबसे पहले आपको स्नैपचैट ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी। ऐप अपडेट करने के बाद इसे ओपेन करें और बाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। स्क्रॉल डाउन करने पर आपको 'स्नैप मैप' विकल्प दिखेगा, इसपर टैप करें। इसके बाद ऐप आपसे लोकेशन से जुड़ी परमिशंस मांग सकती है, जिसकी मदद से नजदीकी रेस्टोरेंट्स दिखाए जाएंगे। अगर आपने पहले ही लोकेशन परमिशंस दे रखी हैं, तो अगली स्क्रीन दिख जाएगी।
स्नैप मैप में दिखेगा 'द इनफेटुएशन' आइकन
लोकेशन परमिशंस देने के बाद स्नैप मैप में दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे 'द इनफेटुएशन' आइकन पर टैप करना होगा। अब आपको मैप पर रेस्टोरेंट्स के सुझाव और रिव्यूज दिखने लगेंगे। अगर आपको स्क्रीन पर कोई रेस्टोरेंट नहीं दिखता, तो आप मैप के अलग-अलग हिस्सों में देख सकते हैं। ध्यान रहे, नया फीचर अभी चुनिंदा मार्केट्स में ही रेस्टोरेंट्स से जुड़े सुझाव दे रहा है। ऐसे में आपको इंतजार करना पड़ सकता है।
इन क्षेत्रों में उपलब्ध है नया फीचर
स्नैपचैट का नया फीचर चुनिंदा मार्केट्स तक ही सीमित है। इनमें न्यू यॉर्क, लॉस एंजलिस, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, लंदन, ऑस्टिन, फिलाडेल्फिया, अटलांटा, मियामी, डेनवर और D.C. शामिल हैं। आने वाले दिनों में इसे बाकी मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा।
मिल रहा है शेयर्ड स्टोरीज फीचर
मेसेजिंग ऐप बीते दिनों शेयर्ड स्टोरीज नाम का नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने कंटेंट के साथ कम्युनिटी तैयार कर पाएंगे। स्नैपचैट पर शेयर की जाने वाली बाकी स्टोरीज की तरह शेयर्ड स्टोरीज भी अपने आप 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएंगी। हालांकि, रेग्युलर फ्रेंड स्टोरीज और ग्रुप्स की तरह इसमें कोई चैट कॉम्पोनेंट शामिल नहीं होगा, जिससे सभी कन्वर्सेशंस दोस्तों के बीच की सीमित रहेंगे।