स्नैपचैट पर कैसे देखें अपने दोस्तों की लोकेशन? जानें स्टेप बाय स्टेप
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट में लोकेशन भेजने के अलावा यूजर्स अपने दोस्तों की लोकेशन को भी जान सकते हैं। इसके लिए स्नैपचैट में एक फीचर 'स्नैप मैप' है, जिसके जरिए दोस्तों की लोकेशन जानना आसान है। अगर आप भी जानना चाहेंगे की आपका दोस्त क्या कर रहा है और उसकी लोकेशन क्या है तो यह फीचर आपकी मदद कर सकता है। यहां पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी कि स्नैपचैट में दोस्त की लोकेशन को कैसे देख सकते हैं।
क्या है 'स्नैप मैप' फीचर?
स्नैपचैट लाइव लोकेशन के अलावा आपको यह भी जानने की अनुमति देता है कि आपका दोस्त क्या कर रहा है जैसे चलना या ड्राइव करना। हालांकि, यह सब जानना तब संभव है जब आपके दोस्तों ने बिटमोजी अकाउंट को लिंक किया होगा। फीचर का गलत इस्तेमाल ना हो इसलिए ऐप में कौन आपको देख सकता है, इसके चार विकल्प- घोस्ट मोड, माय फ्रेंड्स, माई फ्रेंड्स एक्सेप्ट और ओनली दिस फ्रेंड्स हैं।
'स्नैप मैप' फीचर में मिलते हैं चार मोड
जब आप मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट में 'घोस्ट' मोड को इनेबल करेंगे तो आपके मित्र आपका स्थान नहीं देख सकते है, जबकि 'माय फ्रेंड्स' मोड आपके दोस्तों को आपका स्थान देखने की अनुमति देता है। इसके अलावा 'माई फ्रेंड्स एक्सेप्ट' मोड के जरिए आप विशिष्ट लोगों से लोकेशन को छुपा सकते हैं। 'ओनली दिस फ्रेंड्स' मोड यूजर्स को यह चुनने की अनुमति देता है कि कौन से मित्र आपका स्थान देख सकता है।
स्नैप मैप में दिए गए मोड्स को ऑन/ऑफ करने का तरीका
सबसे पहले स्नैपचैट ऐप ओपन करें और अपनी प्रोफ्राइल पर जाकर क्लिक करें। अब स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में दिख रहे 'सेटिंग' आप्शन पर जाएं और उस पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे की तरफ स्वाइप करें और उसके बाद 'See My Location' विकल्प पर जाएं। यहां पर 'घोस्ट' मोड ऑन/ऑफ करने का विकल्प मिलेगा। बता दें, 'घोस्ट' मोड को ऑफ करने के बाद ही आप बाकी मोड्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
स्नैपचैट पर दोस्त की लोकेशन देखने का तरीका
सबसे पहले आप स्नैपचैट ऐप को ओपन करें और बाईं ओर स्थित लोकेशन आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद अब 'फ्रेंड्स' ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। यहां पर आप अपने मित्र का नाम देख सकते है या सर्च बार से किसी को सर्च सकते है। नाम सर्च करने के बाद अपने दोस्त के बिटमोजी पर क्लिक करें और फिर दोस्त की लोकेशन और वो क्या कर रहा है, यह देख सकते है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।