LOADING...
चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमतें 2 लाख रुपये के करीब पहुंचीं
चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमतें 2 लाख रुपये के करीब पहुंचीं

Dec 12, 2025
09:57 am

क्या है खबर?

सोने-चांदी की कीमतें लगातार नए स्तर को छू रही हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में बीते दिन चांदी ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जोरदार तेजी दिखाई। एक दिन में ही चांदी 10,600 रुपये उछली और भाव सीधे 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गए। MCX पर चांदी ने 1,99,220 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई बनाया, जिसने निवेशकों को चौंका दिया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिससे बाजार में भारी हलचल देखी गई।

विदेशी बाजार

MCX और विदेशी बाजारों में भी मजबूत तेजी दर्ज 

MCX पर तेज खरीदारी के कारण चांदी ने पुराने सभी रिकॉर्ड पार कर दिए। इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 10,600 रुपये की उछाल दर्ज की गई, जो हाल के वर्षों में बेहद दुर्लभ है। विदेशी बाजार में भी चांदी 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 64.50 डॉलर (लगभग 5,800 रुपये) प्रति औंस के पार चली गई। वैश्विक सप्लाई की कमी और डॉलर में उतार-चढ़ाव ने भावों को और ऊपर धकेला। इस तेजी ने मंदी करने वाले निवेशकों को संभलने का मौका नहीं दिया।

वजह

कीमतों में तेजी की मुख्य वजहें?

विशेषज्ञों के अनुसार चांदी में यह तेजी सिर्फ सट्टेबाजी नहीं, बल्कि कई मजबूत कारणों की देन है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन और 5G तकनीक में चांदी की मांग 2025 में काफी बढ़ गई है, जबकि सप्लाई सीमित है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी कई सालों के उच्च स्तर पर ट्रेड कर रही है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है। इसके साथ रुपये की कमजोरी ने घरेलू कीमतों को और ऊपर ले जाने में बड़ा योगदान दिया है।

Advertisement

मुश्किलें

खरीदारों के लिए बढ़ी मुश्किलें

कम कीमत पर निवेश करने वालों की संपत्ति में तेज बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि एक दिन में इतनी तेज उछाल कम ही देखने को मिलती है। हालांकि, ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए यह स्थिति कठिन है, क्योंकि चांदी अब आम खरीदार की पहुंच से दूर होती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए चांदी 2 लाख रुपये के स्तर को पार भी कर सकती है। तकनीकी चार्ट में आगे भी तेजी की संभावना है।

Advertisement